24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को आगे बढ़ाती है प्रतियोगिता की भावना

सहरसा मुख्यालय: पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला परिषद परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के 400 सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृ त किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता व मनीष कुमार के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह […]

सहरसा मुख्यालय: पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला परिषद परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के 400 सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृ त किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता व मनीष कुमार के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता की भावना बच्चों को आगे बढ़ाती है. उनमें बेहतर करने की सीख पैदा करती है.

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि संसाधन के अभाव के बाद भी निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों का भविष्य संवारने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में राज्य में खासकर जिले में जो भी प्रगति हुई है, वह निजी विद्यालयों की ही देन है.

अध्यक्ष श्री वर्मा ने आगत अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय संकल्पित है. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई. कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने अतिथियों को संघ की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया. समारोह में जिला पार्षद शकुंतला देवी, भुवन सिंह, संजीव कुमार, शोभा गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, रामचंद्र कुमार, छत्री यादव, अनिल अनल, रामसेवक कुमार, मनीष, दिलीप मिश्र, मुकेश वर्मा, विष्णुदेव यादव, रामनाथ यादव, चंद्रशेखर रमण, संतोष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें