सहरसा/सौरबाजार: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर चल रही है. शहर के वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय एवं सौर प्रखंड के मनोहर हाइ स्कूल, बैजनाथपुर केंद्र पर हो रही परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को भी कदाचार की गंगा बहती रही. दोनों ही केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक परीक्षा पर नियंत्रण नहीं, बल्कि वे परीक्षार्थियों की जम कर मदद कर रहे हैं. सभी टेक्स्ट बुक, गेस पेपर व गाइड से उत्तर ढूंढ़ कर परीक्षार्थियों को देते हैं.
परीक्षार्थी सिर्फ उसे उत्तर पुस्तिका पर उतार दे रहे हैं. दोनों ही केंद्रों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, लेकिन वे भी अपने कर्तव्यों से पूरी तरह विमुख बने रहे. मालूम हो कि डीएम शशिभूषण कुमार एवं एसपी पंकज कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में डीपीओ चंद्रप्रकाश को गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर श्याम सुंदर सिंह को दोनों केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, जबकि बनमा बीइओ यदुनंदन पासवान व सौर बीइओ अरुण कुमार सिंह को दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी व नागेंद्र सिंह एवं हृदयानंद राम को पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. उड़नदस्ता टीम में एसडीओ राजेश कुमार सिंह व एसडीपीओ प्रेम सागर को जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन तीन दिनों में उड़नदस्ता व गश्ती दल के किसी अधिकारी ने केंद्रों का जायजा नहीं लिया. लिहाजा चोरी जारी रही.