Advertisement
अब छिड़ गयी है लड़ाई : मुख्यमंत्री
नाराजगी : राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुझसे बिना पूछे बुला ली विधायकों की बैठक जब विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया तो कुछ के पेट में हो रहा है दर्द सत्तरकटैया (घीना) से दीपांकर सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जंग […]
नाराजगी : राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुझसे बिना पूछे बुला ली विधायकों की बैठक
जब विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया तो कुछ के पेट में हो रहा है दर्द
सत्तरकटैया (घीना) से दीपांकर
सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के घीना गांव में आयोजित माता शबरी, बाबा दीनाभद्री व कारू खिरहर मेला व प्रमंडलीय महादलित सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने एक महादलित को मुख्यमंत्री के पद पर बिठाया, लेकिन अब कौन सी ऐसी परिस्थिति आ गयी है कि उन्होंने हमसे बात तक करनी छोड़ दी.
वह भीष्म पितामह बन गये हैं, लेकिन भीष्म पितामह की चुप्पी के कारण द्रौपदी का चीरहरण हुआ और महाभारत हुआ. बिहार में भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे कुछ भी कहते, मैं उनकी सारी बातें मानता, लेकिन वह कह नहीं रहे, कहवा रहे हैं. कभी नीरज सिंह, ललन सिंह तो पीके शाही से बयान दिलवाते हैं. अब एक नया यमदूत और आ गया है केसी त्यागी. इनलोगों को गरीबों, दलितों, शोषितों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं.
और हमने जब इन वर्गो के लिए विकास कार्य करना शुरू किया तो गरीबों के विरोधी वर्ग के लोगों के पेट में दर्द होने लगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर प्रहार करते सीएम ने कहा कि शरद यादव ने बिना मुझ से पूछे शनिवार को विधायकों की बैठक बुलवा ली. उन्हें यह अधिकार किसने दिया. मैंने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए मैंने भी 20 फरवरी को विधायकों की बैठक बुलायी है. उसी दिन जो विधायक कहेंगे, उनकी बात मानी जायेगी.
वह कहेंगे तो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि मैंने 3 के बजाय 5 डिसमिल जमीन दी, हर ठेका में बीपीएल को हिस्सेदारी देने की बात की, शिक्षा, शौचालय, इंदिरा आवास बनवा रहे हैं तो उनलोगों के पेट में दर्द हो रहा है. बहू बेटियों की लाज बच रहे हैं ते उनलोगों से बरदाश्त नहीं हो रहा है. सीएम ने कहा कि हम गरीबों का दर्द जानते हैं. अगर हम रह गये तो हर गरीब लोगों का कायाकल्प कर देंगे. सोनवर्षा के विधायक रत्नेश सादा की अध्यक्षता व मंच संचालन में चले कार्यक्रम को स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद सूर्य नारायण यादव, महादलित आयोग के सदस्य रामजी मांझी सहित अन्य ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement