36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में नहीं बढ़ेगा बस व टैक्सी भाड़ा

सहरसा : कोसी प्रमंडल क्षेत्र के सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले में सड़कों पर परिचालित निजी वाहनों द्वारा यात्रियों से अवैध किराया वसूल किये जाने को लेकर सख्त दिखे आयुक्त ने कहा कि यात्रियों से अवैध किराया वसूल किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाये. मंगलवार को प्रमंडलीय कार्यालय वेश्म में कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार […]

सहरसा : कोसी प्रमंडल क्षेत्र के सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले में सड़कों पर परिचालित निजी वाहनों द्वारा यात्रियों से अवैध किराया वसूल किये जाने को लेकर सख्त दिखे आयुक्त ने कहा कि यात्रियों से अवैध किराया वसूल किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाये.

मंगलवार को प्रमंडलीय कार्यालय वेश्म में कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार की बैठक में आयुक्त ने कहा कि फिलहाल बस या टैक्सी का कोई भी नया भाड़ा लागू नहीं किया जायेगा. बैठक में मौजूद वाहन संचालकों से प्राधिकार के तहत 2013 का निर्धारित किराया ही यात्रियों से वसूल करने का निर्देश दिया गया.

गाड़ी चालकों से अवैध किराया वसूली को रोकने के लिए मुख्य बस स्टैंड के संबंधित ठेकेदार को स्टैंड में भाड़ा से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी छोटे-बड़े बस स्टैंड में भी किराया संबंधित बोर्ड लगाने के लिए डीटीओ व एमवीआइ को आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया. प्राधिकार की बैठक में परिचालन की समीक्षा को लेकर आयुक्त ने कहा कि सड़क पर कोई भी छोटा या बड़ा वाहन बिना परमिट के संचालन नहीं होना चाहिए.

शराबी चालकों पर रखें निगरानी

सड़क पर आये दिन दुर्घटना को लेकर इसकी रोकथाम के लिए आयुक्त ने शराबी चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का हिदायत दी. आयुक्त ने कहा कि ऐसे चालकों के पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जानी चाहिए. आयुक्त ने वाहन मालिकों से भी ऐसे शराबी चालकों पर विराम लगाते उनका बहिष्कार करने को कहा.

बस स्टैंड में मिले मूलभूत सुविधा

शहर के बीचोबीच अवस्थित मुख्य बस पड़ाव की नारकीय स्थिति पर आयुक्त ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को बस स्टैंड में यात्री व परिवहन सुविधा को लेकर मूलभूत सुविधा के सुधार करने का निर्देश दिया है. बरसात के दिनों में जल जमाव व कीचड़ से मुक्ति व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही गयी. स्टैंड में आने वाले यात्रियों की सुविधा को समुचित व्यवस्था कराने को कहा गया.

बिना हेलमेट चालकों पर शिकंजा

कोसी परिक्षेत्र के डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सड़कों पर अनियंत्रित संचालन व निजी गाड़ियों में सरकारी विभागों का बोर्ड लगा कर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने कर बात कहते इसके विरुद्ध सख्त चेकिंग अभियान व पुलिस गश्ती को सक्रिय करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि एमवीआइ वरदी में रह कर चेकिंग अभियान में तेजी लायें.

आयुक्त ने फर्राटेदार दौड़ने वाली दोपहिया वाहन चालकों पर नियंत्रण रखने व बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले के विरुद्ध सख्ती से चेकिंग अभियान करने का निर्देश दिया. बिना हेलमेट पहने चालकों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारी को भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि अभी तक छोटी व बड़ी गाड़ियों को दी गयी परमिट में 104 को अस्थायी व 115 को स्थायी परमिट निर्गत किया गया है, जबकि राजस्व संग्रह को लेकर मासिक आय 104.85 प्रतिशत व वार्षिक 81.56 प्रतिशत बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें