* सिरहा घाट के समीप हुई घटना, 35 लोग थे नाव पर सवार
सौर बाजार(सहरसा) : थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरहा घाट पर नाव पलटने से दर्जनों व्यक्ति डूबने से बच गये. घटना में दो व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सिरहा गांव से लोग नाव पर सवार होकर दूसरी तरफ पार हो रहे थे. ठीक नदी के बीच आते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिस पर सवार करीब 35 व्यक्ति, जिसमें महिलाओं की तादाद अच्छी थी, डूबने की स्थिति में आ गये. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 33 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि समाचार प्रेषण तक दो व्यक्ति के लापता होने की जानकारी प्राप्त हो सकी है. उक्त संबंध में अंचलाधिकारी ज्योतिष प्रसाद सिंह से संपर्क किये जाने पर बताया कि मैं सोनवर्षा में मीटिंग में व्यस्त हूं. मीटिंग के बाद जानकारी का जायजा लूंगा.
मालूम हो कि दर्जनों गांवों को एक–दूसरे से जोड़ने के लिए यातायात के रूप में नाव का ही सहारा है. लेकिन आज तक सरकारी तौर पर वहां किसी भी प्रकार की न तो नाव की व्यवस्था की गयी है और न ही निजी तौर पर परिचालन हो रहे नाव वालों की मनमानी को कोई देखने वाला है. इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी पप्पू यादव ने बताया कि अगर ग्रामीणों का सहयोग नहीं हो तो इस इलाके के लोग टापू में जीने को विवश हैं.