सहरसा: बीते तीन दिन पूर्व शहर के व्यवसायी सुनील गुप्ता की हत्या का उद्भेदन भी नहीं हुआ. वहीं पटुआहा के पूर्व मुखिया की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. शनिवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव में पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल यादव (41) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कार्बाइन से उनके शरीर में लगभग एक दर्जन गोलियां दागी गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद रविवार को मृतक समर्थकों ने एनएच 107 को घंटों जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. मालूम हो कि बीते दो जनवरी को भी गोपाल यादव पर जानलेवा हमला किया गया था. मृतक मुखिया का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मुखिया शाम चार बजे ही अपनी चिमनी पर गये थे, जहां से गांव के ही एक व्यक्ति के यहां भोज खाने गये.
घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने महादेव स्थान के समीप उन्हें गोली से छलनी कर दिया. इसके बाद गांव के ही युवक गोलू सहित अन्य लोगों ने जख्मी गोपाल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सहरसा पुलिस ने संभावित ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद करने की पुष्टि की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामजदों में से तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है. इधर सदर अस्पताल पहुंचे एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी व एसडीपीओ प्रेमसागर ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि मृतक मुखिया के शरीर में 14 चक्र गोली मारी गयी है.