Advertisement
अपराधी धराया, बाइक व नगदी का पता नहीं
पतरघट : गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सखौरी बस्ती निवासी खाद व्यवसायी अशोक कुमार से बाइक सहित नगदी लूट मामले का उद्भेदन हो चुका है. सौर बाजार पुलिस द्वारा बीते सोमवार को गोबरगढ़ बस्ती से गिरफ्तार लूटकांड के सदस्य विनय कुमार यादव ने मामले का खुलासा तो कर दिया लेकिन घटना को एक सप्ताह से ज्यादा […]
पतरघट : गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सखौरी बस्ती निवासी खाद व्यवसायी अशोक कुमार से बाइक सहित नगदी लूट मामले का उद्भेदन हो चुका है. सौर बाजार पुलिस द्वारा बीते सोमवार को गोबरगढ़ बस्ती से गिरफ्तार लूटकांड के सदस्य विनय कुमार यादव ने मामले का खुलासा तो कर दिया लेकिन घटना को एक सप्ताह से ज्यादा होने के बावजूद आज तक न तो बाइक बरामद हो सका है और न ही लूट की राशि ही बरामद हो पायी है.
हालांकि नगदी सहित बाइक लूट मामले में लुटेरे का नाम पता सहित लूटेरों में से एक को जेल भेजकर पुलिस ने सफलता पायी है. सौर बाजार एवं पतरघट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के तहत मधेपुरा थाना क्षेत्र के चकला नहर पर बीते सात दिसंबर 2014 को लूटी गयी एक अन्य काले रंग की पल्सर बाइक के साथ गोबरगढ़ बस्ती निवासी विनय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा उक्त अपराधी से पूछताछ के क्रम में बताया कि बीते दस दिसंबर की शाम खाद व्यवसायी सखौरी बस्ती निवासी विवेक यादव, गोलमा पंचायत के बथनाहा बस्ती निवासी मो रब्बान एवं कांप मधेपुरा टोला निवासी विकास यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. गाड़ी सहित नगदी बरामदगी के बाबत पूछे जाने पर ओपी प्रभारी मो इजहार आलम ने बताया कि यथाशीघ्र ही शेष अपराधी, षड्यंत्रकारियों व गाड़ी बरामद कर ली जायेगी.
अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट जारी
सत्तर कटैया . पिछले माह रहुआ पांडेय टोला में हुई समगोत्री शादी मामले में लड़की के पिता किशोर कुमार पांडेय के घर ग्रामीणों द्वारा लूटपाट की घटना में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अभियुक्तों पर वारंट जारी कर दिया गया है. इस घटना में शंभु पांडेय सहित दस व्यक्तियों को नामजद किया गया था. लेकिन अभी तक किसी भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement