* समझौते के बाद भी लंबित रही मांगें
सहरसा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों पर पूर्व में समझौता होने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. बुधवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर व सभापति के विरोध में नारेबाजी करते नप कार्यालय में धरना दिया.
विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि नागो मल्लिक, रेशमा देवी, सीता देवी, सुमित्र देवी सहित 16 कर्मियों की सेवा पुस्तिका जांच कर ग्रेच्युटी, जीवन बीमा, भविष्य निधि सहित अंतर वेतन का भुगतान लंबित है. इसके अलावे सेवाकाल में मृत स्थायी राम सुंदरी देवी, परमेश्वरी मल्लिक, महादेव मल्लिक, महेंद्र मल्लिक, बिंदेश्वरी मल्लिक एवं बिजली मल्लिक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं की गई है.
सरकारी प्रावधान के तहत श्रीलाल वाल्मीकि सहित तीन कर्मियों की प्रोन्नति जमादार में करने सहित सोलह मांगों पर गत वर्ष एक नवंबर को ही सभापति राजू महतो व सिटी मैनेजर आशिफ सैराज के साथ ऑल इंडिया सफाई मजदूर कांग्रेस का समझौता हुआ था. लेकिन किसी भी बिंदु पर कार्यवाही नहीं की गई.
प्रदशर्नकारियों ने कहा कि इसी माह के दस जून को अधिकारी को स्मार पत्र सौंप 25 जून तक समझौते को लागू करने की बात कहते 26 जून से धरना प्रदर्शन, हड़ताल व मलमूत्र अभियान की चेतावनी भी दी गयी थी. प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, श्रवण, सुरेश, राजू, मनोज, दिनेश, उपेंद्र, बैजनाथ, सुशील, विलास, उमेश, विनोद, रामचंद्र, दिलीप कुमार सहित अन्य शामिल थे.