* भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णय
सहरसा : भाजपा जिला कार्यसमिति की एक बैठक रविवार को स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन में आयोजित की गई. बैठक का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी, शिक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, क्षेत्रीय प्रभारी संजय सिंह, स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिलाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता व जिला महामंत्री नवीन पांडेय के संचालन में वंदे मातरम की गायन से बैठक शुरू हुई. बैठक को संबोधित करते क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री गिरी ने सभी मंडल अध्यक्षों से संगठन का विस्तार युद्ध स्तर पर करने, अविलंब बूथ समिति गठित करने एवं आगामी 13 जून तक मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर बीएलए की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य एवं देश कि जो वर्तमान परिस्थिति है.
उसमें भाजपा को पूरे लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है एवं केंद्र में भाजपा की सरकार बने उस लक्ष्य को पूरा करना है. क्षेत्रीय प्रभारी श्री सिंह ने घोषणा करते कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नामित किया गया है.
जिस पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. स्थानीय विधायक डॉ रंजन ने प्रदेश से आये अतिथियों का अभिवादन करते कार्यकर्ताओं से आह्वान करते कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को पंचायत स्तर पर मिल जुल कर मजबूत करना है.
शिक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सांगठनिक स्थिति को इतना मजबूत करना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो.
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद, जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष नमीता पाठक, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मिहिर कुमार झा, उपाध्यक्ष रूद्र नारायण ठाकुर, दिवाकर सिंह, दिनेश यादव, महामंत्री श्रीकृष्ण झा, संजीव कुंवर, प्रवक्ता मनोज यादव, मीडिया प्रभारी शिव भूषण सिंह सहित आशुतोष खां, उग्रमोहन ठाकुर, सरिता सिंह, रेखा देवी, कुश मोदी, रंजीत चौधरी, युगल किशोर भीमसेरिया, राजीव रंजन साह, विनय कुमार झा, हिरेंद्र मिश्र हीरा, महताब आरिफ, प्रवीण सिंह, चंद्रगुप्त, नारायण झा, ब्रजेमोहन पाठक, शशि शेखर सम्राट, रवींद्र कुमार झा, मो नूरूल्ला आजाद, मो रफत परवेज, संजय साह सहित अन्य नेता मौजूद थे.