सहरसा : जिला स्कूल प्रांगण में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 25 माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान गायन, नृत्य, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता मिजोरम व त्रिपुरा राज्य की संस्कृति के आधार पर आयोजित की गयी.
Advertisement
एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता
सहरसा : जिला स्कूल प्रांगण में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 25 माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान गायन, नृत्य, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता मिजोरम व त्रिपुरा राज्य की संस्कृति के आधार पर आयोजित की गयी. सरदार […]
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन एकता दिवस के मौके पर वर्ष 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने व विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, साहित्य, खेल व पर्यटन के संबंध में समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ रूबी कुमारी, डॉ नंदनी कुमारी, निरंजन कुमार, किरण कुमारी, कल्पना कुमारी ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के गायन में प्रथम आस्था कुमारी, द्वितीय प्रकृति कुमारी, तृतीय सुप्रिया कुमारी रही.
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी कुमारी, द्वितीय राजलक्ष्मी कुमारी, तृतीय मुस्कान कुमारी रही. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम दिलखुश कुमार, द्वितीय चांदनी कुमारी, तृतीय श्रेया सिंह रही. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रवि शंकर कुमार, द्वितीय श्वेता कुमारी, तृतीय राजकुमारी रही. सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मनोज कुमार ने चयनित बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. शिक्षा परियोजना संभाग प्रभारी मुमताज आलम, सत्यप्रकाश, तमन्ना अली, प्रीतम कुमार के निर्देशन में सफल आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement