पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित कबैया बस्ती के वार्ड 14 में सोमवार की रात चोरी का आरोप लगाते हुए जिरबा बस्ती वार्ड 16 के निवासी 25 वर्षीय सुधीर यादव को बांस के खूंटे से बांधकर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह ओपी प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए घटनास्थल से जैसे ही आगे बढ़े कि मृतक के परिजन तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से एकजुट होकर शव को घेर लिया तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
Advertisement
खूंटे से बांध पीट-पीट कर मार डाला
पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित कबैया बस्ती के वार्ड 14 में सोमवार की रात चोरी का आरोप लगाते हुए जिरबा बस्ती वार्ड 16 के निवासी 25 वर्षीय सुधीर यादव को बांस के खूंटे से बांधकर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह ओपी प्रभारी […]
स्थिति को तनावपूर्ण होता देख ओपी प्रभारी अजीत कुमार को शव को छोड़ पीछे हटना पड़ा. मृतक के परिजनों द्वारा शव को लेकर महेंद्र शर्मा के दरवाजे पर घटना स्थल के समीप रखकर मामले की जांच तथा जिले के वरीय उच्चाधिकारियों के आने की मांग की जाने लगी. मामले को बढ़ता देखकर ओपी से एसआइ ललन शर्मा, उदय कुमार सिंह, एएसआई त्रिपुरारी तिवारी, पस्तपार पुलिस शिविर से एएसआई मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों मृतक सुधीर यादव का निर्दोष बताते बेवजह हत्या कर दिए जाने की बात से आक्रोशित व उत्तेजित थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सौरबाजार थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाते शव को पतरघट ओपी लाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया.
थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद ने महेंद्र शर्मा के दरवाजे से खूंटा तथा लाठी डंडा जब्त कर लिया. स्थिति तनावपूर्ण होता देख कबैया बस्ती के ग्रामीण अपना अपना घर छोड़कर फरार थे. इस बाबत ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को आवेदन अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गहन छानबीन शुरू कर दिये जाने की बात बताते कहा कि हत्या के मामले में जो भी संलिप्त पाये जायेंगे. उन पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पेशे से मजदूर था सुधीर, लौट रहा था बहन के घर से
पतरघट. पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के अंतर्गत जिरवा बस्ती निवासी सुधीर यादव का सोमवार की रात पतरघट ओपी क्षेत्र के अंतर्गत पामा पंचायत स्थित कबैया बस्ती में पीट पीटकर की हत्या की सूचना मिलते ही इलाक़े में सनसनी मच गयी.
इलाके के लोगों का मानना है कि अगर पेशे से मजदूर सुधीर यादव द्वारा गलत काम करने का प्रयास किया ही गया होगा तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था. लेकिन उन्मादी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिस तरह से कबैया बस्ती में महेंद्र शर्मा के दरवाजे पर सड़क किनारे खूंटा से बांधकर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गयी, इससे बहुत बड़ा सवाल उठ गया है.
लोगों ने बताया कि सुधीर यादव की जिस समय ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही थी, उस समय अगर पतरघट पुलिस द्वारा ससमय कारवाई की जाती तो सुधीर की जान बचायी जा सकती थी. जिसके कारण मंगलवार की सुबह में स्थानीय पतरघट पुलिस को परिजनों का काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा. मृतक की वयोवृद्ध विधवा मां बिलमा देवी, पत्नी गुड़िया देवी, बहन ममता देवी, सास रेखा देवी सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
मां ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की साज़िश के तहत हत्या की गयी है. जबकि बहन ममता देवी ने बताया कि सोमवार की शाम उनका भाई सुधीर यादव उनके घर से अपने घर जिरबा बस्ती जाने को कहकर निकला था. जहां उसी दौरान उनके भाई की कबैया बस्ती में हत्या कर दी गयी.
मृतक के शरीर पर बुरी तरह से पिटाई एवं लोहे का छड़ घुसाने का जख्म स्प्ष्ट दिखाई दे रहा था. मृतक सुधीर अपने पीछे बुढी मां, पत्नी सहित एक छोटे बच्चे को छोड़ गये हैं. हत्या की घटना से बस्ती में तनाव की स्थिति बनी हुई है तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इस बाबत ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हमें घटना की सूचना मंगलवार की सुबह में मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा हत्या के सभी पहलू पर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement