14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों का हंगामा

बीकोठी : बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव से ऐतिहासिक भोलाबाबा स्थान, दुर्गास्थान ,नवटोलिया एवं ऐतिहासिक सभागाछी जानेवाले रेलवे फाटक संख्या 15 को बंद करने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन को भारी संख्या में आये ग्रामीण अंचलाधिकारी की गैर मौजूदगी की सूचना पाकर आक्रोशित […]

बीकोठी : बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव से ऐतिहासिक भोलाबाबा स्थान, दुर्गास्थान ,नवटोलिया एवं ऐतिहासिक सभागाछी जानेवाले रेलवे फाटक संख्या 15 को बंद करने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन को भारी संख्या में आये ग्रामीण अंचलाधिकारी की गैर मौजूदगी की सूचना पाकर आक्रोशित हो गये.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का झुंड प्रखंड एवं अंचल सहित सभी कार्यालयों को बंद करवाते हुए अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय बुलाने की मांग करने लगे. कार्यालय बाधित होने की सूचना मिलते ही प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया.
रात में ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटे थे रेलवे अधिकारी : बड़हरा कोठी प्रखंड के सुखसेना रेलवे हॉल्ट से दक्षिण सुखसेना गांव से ऐतिहासिक भोला बाबा स्थान एवं दुर्गामंदिर जानेवाले रेलवे फाटक गुमटी संख्या 15 को शनिवार रात के अंधेरे में मजदूरों एवं जीआरपी बल के साथ बंद करने आये रेलवे अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रेलवे फाटक सहित रास्ते को बंद करने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण रेलवे गुमटी एवं हाल्ट पर पहुंच विरोध करने लगे.
रास्ता बंद कराने आये रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि स्थानीय प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर ही रेल मंडल द्वारा आदेश मिला है. सुमन कुमार, निहार रंजन, आशो कुमार, टेंटी कुमार, उगरमोहन झा सहित अन्य ग्रामीणों से बातचीत एवं ग्रामीणों के पक्ष को मानते हुए रेलवे अधिकारी ग्रामीणों को आवश्यक पहल के लिए तीन दिनों की मोहलत देते हुए बैरंग वापस लौट गये.
मंदिर जाने का एकमात्र रास्ता : गौरतलब है कि यह बहुत व्यस्त एवं प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए भोला बाबा एवं दुर्गास्थान जाने का एक मात्र रास्ता है जिसके बंद होने से उधर जाने का कोई दूसरा उपाय ही नहीं है. ग्रामीणों द्वारा रास्ता को बंद नहीं करने का अनुरोध पत्र संबंधित संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन रेल मंत्री भारत सरकार, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सहित जिला पदाधिकारी पूर्णिया को प्रेषित करने की तैयारी भी की जा चुकी है.
इस मौके पर सुखसेना पंचायत के मुखिया चंद्रदेव राय, सरपंच मदनेशवर झा, पूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल, सुमन कुमार झा,उग्रमोहन झा, साहब झा , टेंटी कुमार, अनिल झा, वरूण झा, विनोद झा, ब्रजेश झा, बागीसा झा , सुखसेना पश्चिम के सरपंच विनोदानंद झा सहित सकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें