17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतपुर के 12 स्वस्थ लोगों की अचानक हुई थी मौत, सीएस ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

मेडिकल टीम लगातार कर रही है कैंप सत्तरकटैया : संतपुर मौत की घटना पर काबू पाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर की मेडिकल टीम लगातार कैंप कर रही है. गांव के सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा एवं सलाह दी जा रही है. गंभीर मरीज को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जा […]

मेडिकल टीम लगातार कर रही है कैंप

सत्तरकटैया : संतपुर मौत की घटना पर काबू पाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर की मेडिकल टीम लगातार कैंप कर रही है. गांव के सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा एवं सलाह दी जा रही है. गंभीर मरीज को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. जिसके कारण गत तीन दिन के दौरान बीमार हुए 15 लोगों का समुचित इलाज कर मौत के मुंह में जाने से बचा लिया गया है. मेडिकल टीम की लगातार सेवा, एंबुलेंस की व्यवस्था व बीमार हुए लोगों का उपचार होने के बाद स्वस्थ होते देख तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा लोगों की काउंसिलिंग किये जाने के बाद अब लोगों का भय दूर होने लगा है. मृतक मनीष का मंगलवार को नख-बाल,
बुधवार को श्राद्ध तथा गुरुवार को संपींडन कर्म था. लेकिन कोई भी ग्रामीण भोज में शामिल नहीं हुए. चूंकि भोज खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना तथा बेहोशी के बाद मौत हो जाने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिजन को भोज नहीं करने व ग्रामीणों को भी भोज नहीं खाने की सलाह दी थी.
मौत व बीमारी के कारण का पता लगाने में विफल हो रहा है स्वास्थ्य विभाग
सत्तरकटैया. संतपुर गॉंव में विगत तीन माह के दौरान डेढ़ दर्जन लोगों की मौत व दर्जनों के बीमार होने के कारण का अभी तक पता लगाने में जिले के स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रही है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के मन से भय समाप्त नहीं हो रहा है. इतने कम दिनों में इतनी संख्या में लोगों की मौत क्यों हुई, किस कारण से हुई, कौन सी बीमारी व वायरस गांव में दस्तक दिया है. इसका पता नहीं लगाया जा रहा है. इस भय के कारण विगत तीन दिनों के दौरान 15 लोग बीमार हो गये. जिसे मेडिकल टीम के द्वारा ठीक कर दिया गया है.
शुद्ध पेयजल व सफाई की नहीं हो रही व्यवस्था
सत्तरकटैया. देश में स्वच्छता अभियान का कार्य जोरों पर चल रहा है. लेकिन जिस गांव में लोग अज्ञात बीमारी के कारण मौत के गाल में समा रहे हैं. वहां कोई देखने वाला नहीं है. संतपुर गांव के वार्ड नंबर एक एवं दो फिलहाल भीषण संकट की दौर से गुजर रहा है. मौत का भय इस कदर घर कर गया है कि गांव खाली होते जा रहा है. गांव के चापाकल से आयरनयुक्त पानी निकलता है. साफ सफाई का घोर अभाव है. कहीं शौचालय की व्यवस्था नहीं है, लोग खुले में शौच करते हैं. इस गांव में मौत के भय से मिनिरल वाटर देने वाले भी आना बंद कर चुके हैं. लोग घर से बाहर नही निकलते हैं. घर के आसपास ही खुले में शौच करते हैं. इस गांव में शुद्ध पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था एवं हर घर में तत्काल शौचालय निर्माण कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ताकि अगली मौत और लोगों को बीमार होने से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें