सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 17 में माहेश्वर दास की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार उसे मार कर पंखा से लटका दिया गया. उन्होंने आरोपितों पर केस करने पर धमकी भी देने का आरोप लगा जम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन पासवान सदल बल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गये. मौत की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी.
Advertisement
सहरसा : घर में पंखे से लटका मिला अधेड़ का शव
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 17 में माहेश्वर दास की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार उसे मार कर पंखा से लटका दिया गया. उन्होंने आरोपितों पर केस करने पर धमकी भी देने का आरोप […]
एसपी से मिले परिजन : अस्पताल ले जाने के दौरान परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए एसपी से मिलने पर अडिग हो गये. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित पुलिस के सामने धमकी दे रहे थे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. काफी समझाने बुझाने के बाद भी परिजन नहीं माने. उसके बाद मृतक की बहू लक्ष्मी देवी, अनिता कुशवाहा सहित अन्य ने एसपी से मिलकर मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की.
तीन पर लगाया हत्या का आरोप : सदर अस्पताल में सदर थाना के सअनि धनबिहारी मिश्रा को दिये बयान में मृतक की बहू लक्ष्मी देवी ने एक्साइज में सिपाही दिनेश दास सहित पप्पू दास व प्रेम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. दिये बयान में उन्होंने कहा कि अहले सुबह सभी उसके घर पर आये और ससुर को जगाया. उनलोगों ने ससुर से पैसे की मांग की अन्यथा जमीन लिखने को कहा. सभी झगड़ा-झंझट कर चले गये. इसके बाद वह गैस लेने चली गयी. घर में कोई नहीं था. इसके बाद दिनेश दास आया और घर में घुस कर उसका गला दबा कर उसे मार
सहरसा : घर में…
कर गमछी के सहारे पंखे में लटका दिया. इस दौरान पप्पू दास व प्रेम कुमार घर के बाहर खड़ा था. सभी बाहर से सिकड़ी लगा कर चले गये.
पोती की पड़ी नजर : मृतक की बहू ने कहा कि उसकी छोटी बेटी किवाड़ खोल कर अंदर गयी तो देखा कि दादा पंखा से लटक रहे थे. उसके द्वारा थोड़ा सा खींचने पर वह चौकी पर गिर गये. इसके बाद उसने जगाने का प्रयास किया. हल्ला करने पर वह और मोहल्ला के लोग गये तो देखा कि वह मर चुके थे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भी दिनेश दास, पप्पू दास व प्रेम कुमार व उसके आदमी धमकी देता है कि केस करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. दिनेश दास एक्साइज में सिपाही है. उन्होंने कहा कि पूर्व से भी कई केस मुकदमा उस पर चल रहा है.
परिजनों ने उत्पाद विभाग के सिपाही सहित तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने कहा, माहेश्वर दास की हत्या कर लटका दिया पंखा से
मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई होगी.
राकेश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement