सहरसा : 27 मई को पॉलिटेक्निक औद्योगिक परिसर में सहरसा पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी मामले में पुअनि सुरेंद्र पांडेय के लिखित बयान पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. अपने लिखित बयान में पुअनि श्री पांडेय ने कहा है कि 27 मई की सुबह जब पॉलिटेक्निक स्थित मेसर्स चंदन उद्योग में छापेमारी की गयी तो भारी मात्र में बिजली तार, अल्यूमिनियम प्लेट बरामद की गयी, जो चोरी की थी.
इससे प्रतीत होता है कि मेसर्स चंदन उद्योग के संचालक अरविंद सिंह सहित अन्य सहयोगी अवैध रूप से बिजली तार को गलाकर बरतन बनाकर बेचता है. यह 414/413 भादवि के अंतर्गत सं™ोय अपराध है. सदर थाना में मामला दर्ज कर संचालक अरविंद सिंह सहित उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है. वही पुअनि सुरेंद्र पांडेय के लिखित बयान पर ही सदर थाना में दूसरा मामला भी दर्ज किया गया गया है.
पुअनि श्री पांडेय के द्वारा दिये लिखित बयान में उन्होंने कहा कि मेसर्स चंदन उद्योग से सौ गज की दूरी पर स्थित एक लोहिया बनाने वाली फैक्टरी में भी छापेमारी की गयी. जिसमें पिकअप वैन (बीआर 19 डी 7850) से पटेल मैदान से लाये गये बाढ़ राहत टेंट वाला अल्युमिनियम पाइप उतारा जा रहा था. पुलिस को देखते ही पिकअप चालक सपहा सौर बाजार निवासी मो अजीम ने भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
फैक्टरी का संचालक अरविंद सिंह व संतोष सिंह है. जांच के दौरान आपदा कर्मी अमीन राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हीं के संरक्षण में पाइप निकाला जाता था. पुअनि के बयान पर सदर थाना में 313, 314, 409, 34 आइपीसी के तहत कांड संख्या 350/14 दर्ज किया गया है. पुअनि ने बताया कि छापेमारी के दौरान गंगजला स्थित अरविंद सिंह के आवास की भी जांच की गयी. जहां से भी कई कागजात जब्त किए गए हैं.