एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम
Advertisement
रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम सहरसा : रेल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस बार बड़े पैमाने पर रेल अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान में स्थानीय रेल प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. एक से तीन जून तक चांदनी चौक से लेकर सब्जी मंडी बंगाली बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ […]
सहरसा : रेल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस बार बड़े पैमाने पर रेल अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान में स्थानीय रेल प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. एक से तीन जून तक चांदनी चौक से लेकर सब्जी मंडी बंगाली बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये बड़े अभियान के बाद रेल अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्वी व पश्चिमी रेलवे कॉलोनी परिसर में वर्षों से अवैध अतिक्रमण कर कब्जा जमाये लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. रेलवे कॉलोनी परिसर में अवैध तरीके से अपना घर मकान बना चुके लोगों को जब खाली कराने अधिकारी व आरपीएफ की टीम पहुंची तो अवैध कब्जाधारियों के बीच खलबली मच गयी.
एईएन मनोज कुमार के निर्देश पर आईओडब्लू दिनेश मंडल सहित अन्य इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉलोनी परिसर में अवैध निर्माण करने वाले लोगों को एक सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए स्वयं सभी कब्जाधारियों को अपनी झोपड़ी व घर हटा लेने का निर्देश दिया. कहा कि यदि तय समय तक नहीं हटाया गया तो रेल प्रशासन स्वयं अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम करेगा. यदि इस दौरान जो कुछ भी क्षति होगी तो रेल प्रशासन इसका जिम्मेदार नहीं होगा. जैसे की बंगाली बाजार, चांदनी चौक, सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कई दुकानदारों को लाखों की क्षति उठानी पड़ी है. इस मौके पर आरपीएफ के उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार सहित रेल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement