महिषी : क्षेत्र में महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा डीह टोल निवासी 50 वर्षीय रामनाथ सिंह की अनियंत्रित ऑटो की ठोकर से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रामनाथ घास काटने पास के खेत में जा रहे थे. सहरसा से राजनपुर जा रहे ऑटो से पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर के पास तेज ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चालक ऑटो छोड़ फरार हो गया.
परिजनों व ग्रामीणों ने जख्मी रामनाथ को पीएचसी ले गया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया. सहरसा जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों आवागमन को बाधित रखा. सूचना पर बीडीओ परशुराम सिंह, अंचल निरीक्षक सतीश कुमार यादव सहित पुलिस पदाधिकारियों के घंटों प्रयास के बाद भी ग्रामीण जाम जारी रखा. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
ग्रामीण ऑटो चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे युवक जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को बुलाने की भी बात कह रहे थे. बीडीओ के साथ समझौता वार्ता के दौरान बनगांव थानाध्यक्ष सरवर आलम, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, जलई ओपी अध्यक्ष जीतेन्द्र सहनी, महिषी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, एएसआइ जीपी यादव, विनोद राय, नहरवार मुखिया विजय कुमार सिंह, समाजसेवी टुनटुन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.