सिमरी(सहरसा) : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी के भौटिया गांव निवासी अपराधी रौशन सिंह ने अपनी पत्नी निक्की देवी की हत्या कर दी. घटना को सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर अंजाम दिया गया और शव को आम के बगीचे में जला दिया गया.
गुरुवार की सुबह महिला के परिजन बलवाहाट पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौत की खबर सुन मृतका की चाची मधेपुरा जिला अंतर्गत सिमराहा निवासी प्रेमा देवी भी बलवा पहुंची. बलवा पहुंचने के बाद भतीजी के शव को देख कर वह फूट-फूट कर रोने लगी. थोड़ी ही देर बाद घटना से व्यथित चाची को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी.
इधर, पुलिस ने मिट्टी के अंदर दबी चिता की आग को बुझाकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता सुनील कुमार सिंह ने बलवा ओपीध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि 12 अप्रैल की सुबह उसे जानकारी मिली कि बीती रात उसके दामाद ने निक्की के साथ मारपीट की है. इससे निक्की जख्मी हो गयी और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद गुरुवार की सुबह जब भौटिया गांव पहुंचे तो गांव के आम के बगीचे में दामाद रौशन सिंह, निरंजन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बेटी की लाश को जला रहे थे. जैसे ही उनलोगों की नजर पड़ी तो सभी भाग गये.