80 किलोमीटर की रफ्तार से लिया गया ट्रायल
Advertisement
मानसी-मधेपुरा खंड पर पहली बार दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन
80 किलोमीटर की रफ्तार से लिया गया ट्रायल सहरसा : मानसी से मधेपुरा तक शनिवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल के तौर पर चलाया गया. बरौनी से इलेक्ट्रिक इंजन को लेकर चालक मो जियाउद्दीन व सह चालक मो नवी हुसैन सहरसा स्टेशन पर पहुंचे, जहां से सीधे मधेपुरा के लिए इंजन को लेकर रवाना […]
सहरसा : मानसी से मधेपुरा तक शनिवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल के तौर पर चलाया गया. बरौनी से इलेक्ट्रिक इंजन को लेकर चालक मो जियाउद्दीन व सह चालक मो नवी हुसैन सहरसा स्टेशन पर पहुंचे, जहां से सीधे मधेपुरा के लिए इंजन को लेकर रवाना हो गये. मानसी से मधेपुरा तक हुए रेल विद्युतीकरण के ट्रायल के तौर पर इंजन को 80 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ाया गया. ट्रायल के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही मधेपुरा से मानसी रेलखंड के बीच इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन भी कुछ ट्रेनों में शुरू हो सकता है.
वहीं रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस निरीक्षण की हरी झंडी मिलने के बाद मधेपुरा इलेक्ट्रिक रेल इंजन कारखाने में तैयार पहला इलेक्ट्रिक इंजन को भी जल्द ही सहारनपुर ट्रॉयल के लिए भेजा जा सकता है. लेकिन, इंजन के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर इसमें कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि मधेपुरा रेल इंजन कारखाने में तैयार यह पहला इलेक्ट्रिक इंजन है, जो 12000 हाॅर्स पावर का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement