चाची ने रिश्ते के भतीजे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
Advertisement
दुष्कर्म किया, पकड़ा गया, फिर रात भर हाजत में रखा, सुबह छोड़ दिया
चाची ने रिश्ते के भतीजे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप कहा, रात भर थाने में रखा, सुबह हस्ताक्षर करा आरोपित को छोड़ दिया पीड़िता के आवेदन पर डीएसपी मुख्यालय ने दिया मामला दर्ज करने का निर्देश सहरसा : सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी के डेंगराही निवासी पीड़िता ने अपने रिश्ते के भतीजा अजीत यादव […]
कहा, रात भर थाने में रखा, सुबह हस्ताक्षर करा आरोपित को छोड़ दिया
पीड़िता के आवेदन पर डीएसपी मुख्यालय ने दिया मामला दर्ज करने का निर्देश
सहरसा : सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी के डेंगराही निवासी पीड़िता ने अपने रिश्ते के भतीजा अजीत यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 25 फरवरी को मकई खेत में घास काट रही थी कि अचानक अजीत यादव आया और हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. धमकी दी कि हल्ला करोगी तो तुम्हें व तुम्हारे पति को जान से मार देंगे. हल्ला सुनने पर बगल के खेत में घास काट रही गोतनी दौड़ कर आयी तो उसे सभी बात बतायी.
इसी दौरान उसके पति भी वहां आये, तो वे उसे घर ले गये. शाम में पति-पत्नी अजीत यादव के भाई संतोष यादव व ललन यादव को मामले की जानकारी देने गये, तो सभी मारपीट पर उतारू हो गये. गांव के लोगों ने मामले की जानकारी उसके बड़े भाई पिंटू यादव को देने व अगले दिन अजीत यादव को सामने लाने की बात कही. बड़े भाई को मामले की जानकारी देने की बात सुन उन लोगों ने देर रात घर के पास फायर किया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ देख सभी भाग गये. इसके बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी अविलंब थाना को देने की बात कही. देर रात ही उनसे चिड़ैया ओपी पहुंच दारोगा को अपनी बात बतायी,
तो कुछ देर बाद ही दारोगा ने आरोपित को पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया. इसके बाद पति-पत्नी पूरी रात थाना में ही दारोगा के कहने पर रुके. अहले सुबह चार बजे दारोगा ने मारपीट कर पति से एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया और आरोपित को छोड़ दिया. एसपी ने मुख्यालय डीएसपी रश्मि को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
महिला थानाध्यक्ष को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता द्वारा जो भी आरोप लगाये गये हैं उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
-रश्मि, मुख्यालय डीएसपी, सहरसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement