बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के समीप बीते गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने एक मोबाइल डिवाइस मार्केटिंग करने वाले सेल्समैन से करीब 70 हजार का डिवाइस लूट लिया. पीड़ित ने बैजनाथपुर पुलिस को घटना की मौखिक सूचना दी है. सोनवर्षा कचहरी थाना के बलुआहा निवासी पप्पू कुमार वर्षों से एक मोबाइल कंपनी में डिवाइस सेल्समैन का काम करता है.
वह मधेपुरा के उदाकिशुनगंज से मोबाइल डिवाइस सप्लाि कर वापस सहरसा लौट रहा था. अचानक बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को रोका. पीठ पर टंगा बैग लूट कर चलते बने. पीड़ित पप्पू कुमार ने बताया कि बैग में मोबाइल का चिप्स समेत करीब 70 हजार के डिवाइस थे. अपराधियों ने पीड़ित पप्पू के बाइक की चाबी ले ली. बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर अपराधी भाग गये.
पप्पू बाइक को वहां से एक किलोमीटर तक लेकर पुलिस शिविर लाया. जहां उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस को घटना की सूचना दी. बैजनाथपुर पुलिस शिविर सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित से पूछताछ की व घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. लगातार हो रही लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.
मालूम हो कि सौरबाजार थाना व बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र में एक सप्ताह में लूट की तीन घटना हो चुकी है. गुरुवार को ही बैजनाथपुर में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी सेंटर बैजनाथपुर से दिनदहाड़े लूट व भवटिया चौक पर भी अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी से 80 हजार नकदी समेत गल्ला लूट लिया था. लगातार हो रही लूट की घटना से लोगों ने पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठा रही है कि आखिर पुलिस किस काम की है. अपराधी रोज घटना को अंजाम दे रहा है और पुलिस सुस्त बनकर बैठी है. बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि अापराधिक घटना को लेकर गश्ती बढ़ा दी गयी है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी. साथ ही सभी सीएसपी में सुरक्षा के लिए ग्रामीण पुलिस को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है.