कोमल को भाई ने दी मुखाग्नि
Advertisement
निधि, मुस्कान व चिराग को पिता ने दी मुखाग्नि
कोमल को भाई ने दी मुखाग्नि धारा 304 व 34 के तहत विद्युत विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज मृतक के पिता के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज मधेपुरा के भिरखी नदी किनारे हुआ चारों का अंतिम संस्कार सहरसा : शहर के डीबी रोड में गुरुवार को हुई हृदय विदारक घटना के बाद […]
धारा 304 व 34 के तहत विद्युत विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज
मृतक के पिता के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज
मधेपुरा के भिरखी नदी किनारे हुआ चारों का अंतिम संस्कार
सहरसा : शहर के डीबी रोड में गुरुवार को हुई हृदय विदारक घटना के बाद देर शाम चारों मृतक निधि, मुस्कान, चिराग एवं कोमल का अंतिम संस्कार देर रात मधेपुरा जिले के भिरखी नदी किनारे किया गया. परिजनों व स्थानीय लोगों की चीत्कार के बीच अपनी तीन संतान निधि, मुस्कान, चिराग को पिता संतोष जायसवाल व कोमल को भाई रूपेश ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा दर्जनों स्थानीय लोग शामिल थे. घटना के बाद जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दर्जनों घरों में चूल्हे बंद रहे. दूसरे दिन शुक्रवार को भी स्थिति गुरुवार की तरह रही. देर से बाजार में दुकानों का शटर तो उठा, लेकिन खरीदारों की कमी व घटना के कारण कोई रौनक नहीं देखी गयी.
अब किसे बांधेगी दो बहनें राखी : चिराग चार बहन में इकलौता भाई था. दो बहनों ने तो भाई की खोज में अपनी मौत को गले लगा लिया. वहीं भाई का शव देख दो और बहनें बस लोगों से यही पूछती थी कि अब वह किसे राखी बांधेगी. वहीं मां की हालत बेहद खराब है. वह बार बार भगवान को कोसते कह रही थी कि एक तो चार बेटी पर बेटा दिया. जिसे पाने के लिए मन्नत मांगी और कई दरबार में माथा टेका फिर यह अन्याय क्यों. मां व बहन की बात सुन लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. दर्दनाक चीत्कार सुन लोग वहां रुकना नहीं चाहते हैं. मुहल्ले की महिलाएं उसे ढ़ांढ़स बंधा रही थीं लेकिन पुत्र रत्न को खो चुकी मां के दिल पर क्या गुजर रही थी, कोई नहीं जान सकता. वही हाल किशोर दास के घर का है. परिजनों ने बताया कि किशोर दास चार भाई है. जिसमें कोमल ही एक बेटी थी. इकलौती होने के कारण वह सबकी दुलारी थी. रक्षा बंधन में छह भाइयों की कलाई पर राखी बांधने वाली वह अकेली बहन थी. अब छह भाई के हाथ पर राखी कौन बांधेगा, कह सभी भाई का रो-रो कर बुरा हाल था.
अनहोनी को लेकर सतर्क रहा प्रशासन : घटना के बाद कई सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा घटना पर आक्रोश जताने के बाद किसी तरह की अनहोनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं बिजली विभाग के कर्मी काफी सशंकित रहे. कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद ही सभी कमरों में ताला लटक गया. प्रशासन की तरफ से पुलिस बलों को तैनात किया गया था. अचानक शहर में पुलिस बलों की तैनाती देख लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी ले रहे थे. लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की. लोगों ने कहा कि जब तक विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस लापरवाही में सुधार नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement