12 कार्टून देसी शराब किया गया बरामद
Advertisement
वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद
12 कार्टून देसी शराब किया गया बरामद बैजनाथपुर : रविवार की रात एक मारुति कार से शराब की खेप बरामद करने में बैजनाथपुर पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि इस संबंध में पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद रविवार की रात्रि बैजनाथपुर-घैलाढ़ मुख्य मार्ग मुशहरनियां गांव में पुलिस ने […]
बैजनाथपुर : रविवार की रात एक मारुति कार से शराब की खेप बरामद करने में बैजनाथपुर पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि इस संबंध में पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद रविवार की रात्रि बैजनाथपुर-घैलाढ़ मुख्य मार्ग मुशहरनियां गांव में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान शराब की खेप लेकर आ रही मारुति कार बीआर 19 सी 3354 ने बैरियर तोड़ कर भागी. पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर वाहन को जब्त किया.
गाड़ी छोड़ कर चालक व एक युवक ने भाग निकला. इसमें एक की पहचान कर ली गयी है. जबकि गाड़ी में जांच के दौरान पुलिस ने 12 कार्टून देसी शराब, 200 एमएल का 840 पाउच कुल 168 लीटर शराब बरामद किया. शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. संध्या गश्ती कर रहे सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सहयोग किया.
शराब माफिया बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 मुखिया टोला निवासी डोमी यादव का पुत्र दिलखुश कुमार यादव बताया गया है. जबकि एक की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी की जा रही है. किसी भी शराब माफिया को बख्शा नहीं जायेगा. शराब माफिया दिलखुश कुमार व गाड़ी मालिक पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शराब की खेप बरामदगी में सअनि श्रद्धानंद मांझी, सुनील कुमार, उत्पाद विभाग के तेज नारायण साह, सुरेश प्रसाद, उमेश यादव, राधेश्याम सिंह सहित अन्य जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement