त्राहिमाम. नप की उदासीनता से जनता बेहाल, दुर्व्यवहार के खिलाफ खड़े हो गये कर्मी
Advertisement
सफाई कर्मी हड़ताल पर, गंदा हो गया शहर
त्राहिमाम. नप की उदासीनता से जनता बेहाल, दुर्व्यवहार के खिलाफ खड़े हो गये कर्मी आउटसोर्सिंग के जरिए नहीं शुरू हुई सफाई पार्षदों ने कहा, सफाई एनजीओ के माध्यम से नप करे सुनिश्चित डीएम व सदर एसडीओ से पहल करने की मांग सहरसा : शहर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह […]
आउटसोर्सिंग के जरिए नहीं शुरू हुई सफाई
पार्षदों ने कहा, सफाई एनजीओ के माध्यम से नप करे सुनिश्चित
डीएम व सदर एसडीओ से पहल करने की मांग
सहरसा : शहर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है. पिछले दो दिन से शहर की सफाई नहीं किये जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लग चुके हैं. ऐसे में आगामी दिनों में हालात और बदतर होने के साथ अनेक प्रकार की बीमारियों की आशंका है. इधर सफाई कर्मियों की मांग है कि नगर पालिका में उनके साथ कर्मी अभद्र व्यवहार करते हैं.
शहर में साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार विभिन्न चौक चौराहों पर लग गया है. बावजूद नगर परिषद सफाई कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने में अक्षम है. शहर के डीबी रोड, शंकर चौक, धर्मशाला रोड, कपड़ा पट्टी, बंगाली बाजार, पूरब बाजार में गंदगी पिछले दो दिनों से लगी हुई है. पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने डीएम व एसडीओ से मिल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
मोहल्ले में घरों से निकलना मुश्किल: गली, मोहल्ले, बाजार सब कूड़े से पट गये हैं. नगर परिषद का कोई वार्ड ऐसा नहीं है जो इससे प्रभावित न हुआ हो. कुछ जगहों पर मोहल्ले के लोग स्वयं सफाई अभियान में लगे हुए हैं. इसके बावजूद गंदगी-ही-गंदगी दिखाई दे रही है. फिलहाल यह हालात कब सुधरेगी. इस संबंध में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. नगर परिषद की सभापति रेणु सिन्हा ने बताया कि सफाईकर्मी से वार्ता हो रही है. जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जायेगा.
जनता हो रही परेशान: नगर परिषद की उदासीनता से जनता बेहाल है. पूरे शहर में गंदगी के अंबार से लोग काफी परेशान हैं. शहर में साफ-सफाई की समस्या को दूर कर पाने में नाकाम साबित हो रही नगर परिषद की लापरवाही चरम पर है. अभी कुछ दिन पहले ही सांड़ के हमले से घायल एक बुजुर्ग की हालत गंभीर हो चुकी है.
आउटसोर्सिंग को नहीं मिला ठेका: राज्य सरकार के नगर विकास आवास विभाग द्वारा निर्देश जारी कर सूबे के सभी नगर निकाय में सफाई कार्य का जिम्मा आउटसोर्सिंग के जरिये एनजीओ को दे दिया गया है. सरकार के निर्देश के पर कमोबेश सभी जगहों पर सफाई कार्य एनजीओ को दिया गया है. जिसके बाद उन क्षेत्रों में बेहतर तरीके से सफाई अभियान चलाया भी जा रहा है. इसके बावजूद स्थानीय नगर परिषद में आउटसोर्सिंग को काम नहीं दिया जाना समझ से परे है. वार्ड पार्षद बताते हैं कि बोर्ड द्वारा पारित किये जाने के बावजूद नप प्रशासन कवायद नहीं कर रही है.
आवारा पशुओं पर कोई कार्रवाई नहीं
आवारा पशुओं की धर-पकड़ करने के नाम पर नगर परिषद प्रशासन की कार्रवाई शून्य है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं की वजह से आये दिन राहगीर को हादसे का डर बना रहता है. नगर परिषद में शिकायत करने के बावजूद भी इन मामलों में बेखबर है.
सफाईकर्मी कभी भी कर देते हैं हड़ताल
शहर में सफाई व्यवस्था ज्यादातर सफाई मजदूरों की हड़ताल की वजह से प्रभावित होती रहती है. कर्मियों की इस मनमर्जी पर नगर परिषद के पार्षद भी लगाम लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं. ज्ञात हो कि सफाई कर्मी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत परेशानी में भी हड़ताल की रणनीति बनाने लगते हैं. जिले के वरीय अधिकारियों को इस बाबत विमर्श कर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम से मिला पार्षद शिष्टमंडल
नगर परिषद के सफाई कर्मचारी के मामले को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए नगर परिषद अध्यक्षा रेणु सिन्हा के नेतृत्व में नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद डीएम व सदर एसडीओ से मिल मामले की उन्हें जानकारी दी. शिष्टमंडल ने दोनों ही अधिकारी को बताया कि सफाई कर्मचारी संघ द्वारा बेवजह मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है. परिषद के कर्मचारी पर लगाया गया आरोप बिल्कुल मनगढ़ंत है. सफाई कर्मचारी संघ द्वारा बेवजह मामले को सुलझाने के बजाय तूल देकर नगर परिषद पर स्थायी नियुक्ति के लिए दबाव बनाया जा रहा है. डीएम से मामले की जांच कर उचित निर्णय कर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों से अपने काम पर लौटने की बात कही है. डीएम से मिलने गये शिष्टमंडल में वार्ड पार्षद बम यादव, रेशमा शर्मा, विरेन्द्र पासवान, पार्षद प्रतिनिधि मो कलीम, महेंद्र शर्मा, मुकेश यादव, संतोष कुमार, चंद्रकांत झा टीपू, मो हारूण, वार्ड पार्षद मुंगेरी, सुशांत कुमार, छोटू कुमारी, सिद्धि प्रिया सहित अन्य पार्षद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement