सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा पंचायत के चबियारी टोला में सोमवार तड़के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, चबियारी टोला निवासी कैलाश मुखिया की 50 वर्षीय पत्नी रूबी देवी सोमवार की अहले सुबह अपनी गाय को चारा देने के दौरान कटे हुए तार की चपेट में आ गयी.
उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मालूम हो कि मृतका का पति पंजाब में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. जो दशहरा की छुट्टी खत्म कर दो दिन पूर्व ही अपने घर से पंजाब के लिए रवाना हुआ था. महिला के दो पुत्र तथा तीन पुत्री है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया मिलन पासवान, सरपंच पति अनमोल राम एवं दुलारचंद यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.