सहरसा : शहर के न्यू कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर आठ निवासी मधुबाला राज पति हीरो रजक ने सोमवार को सदर थाना में आवेदन देकर घर में ताला तोड़ सामान व नकदी चोरी कर लिए जाने की जानकारी दी है. सदर थाना पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मैं 8 सितंबर को आवश्यक कार्य से मधेपुरा जिला स्थित अपने घर फुलौत गयी हुई थी. दस सितंबर की शाम वापस आने पर घर के सभी दरवाजे का ताला टूटा व अंदर रखे सामान को गायब देखा. उन्होंने बताया कि घर के अंदर सामान बिखरा देख खोजबीन करने पर गोदरेज का ताला टूटा व सामान गायब देखा. गायब सामान में कपड़ा, जेवरात व नकदी शामिल है.
उन्होंने बताया कि आठ भरी सोना जिसकी कीमत लगभग दो लाख 40 हजार रुपये, चांदी दस भरी कीमत लगभग 40 हजार, साड़ी, साया, ब्लाउज की कीमत 20 हजार व नकदी 55 हजार रुपया गायब है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये गये अन्य सामान की जानकारी ली जा रही है. उन सामान को देख कर पहचान सकती हूं. उन्होंने कहा कि रविवार को रात होने की वजह से सोमवार को पुलिस थाने में सूचना दी गयी है. पीड़िता ने सदर थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करते सामान की बरामदगी करने की गुहार लगायी है. इधर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश भारती ने बताया कि पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.