सिमरी : नगर पंचायत अंतर्गत मालगोदाम रोड स्थित एक मोबाइल दुकान के पीछे की दीवार तोड़ कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार मालगोदाम रोड स्थित स्वीटी टेलीकॉम के मालिक मो कमर फारूक को गुरुवार सुबह दुकान के आसपास के लोगों ने दुकान के पीछे की दीवार टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद जब वे दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं दुकान के पिछले हिस्से की दीवार भी टूटी थी.
इसके बाद दुकानदार ने घटना के संबंध में बख्तियारपुर थाना को जानकारी दी. थाना को दिये आवेदन में दुकानदार कमर फारूक ने दुकान से तीन प्रिंटर, एक कंप्यूटर सेट, बुफर, एक लेमिनेशन मशीन, एक सोनी का कैमरा, हैवेल्स का नौ क्वाइल तार, कई पॉकेट एलइडी बल्ब, तीन पेटी सरसों तेल, एक सेट कॉटेज, इंक के डिब्बे,
चार्जर सहित दुकान के गल्ला में रखे लगभग पांच हजार रुपये पर भी चोरों द्वारा हाथ साफ करने की बात कही है. वहीं चोरी की घटना के बाद मालगोदाम रोड स्थित दुकानदारों ने मालगोदाम रोड में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.