सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड की लंबी दूरी की ट्रेनों में महत्वपूर्ण ट्रेन 15280 आदर्श नगर – सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस लगभग साढ़े छह घंटे विलंब से सहरसा पहुंची. बताया जाता है कि विलंब से आदर्श नगर से खुलने की वजह से पुरबिया एक्सप्रेस छह घंटे बीस मिनट की देरी से छह सितंबर की रात एक बज कर बीस मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट भी लगभग एक घंटे की देरी से पटना से खुली और खबर लिखे जाने तक शाम चार बज कर पंद्रह मिनट पर बेगूसराय पहुंची थी.
इसके साथ ही 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस भी बुधवार को लगभग तीस मिनट लेट दानापुर से खुली और खबर लिखे जाने तक दो घंटे बीस मिनट की देरी से सिमरी बख्तियारपुर पहुंची.15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस भी खबर लिखे जाने तक लगभग डेढ़ घंटे लेट दोपहर तीन बज कर बीस मिनट पर मानसी पहुंची थी.
18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस एक घंटे लेट और 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट लगभग पंद्रह मिनट की देरी से पटना पहुंची.वहीं ट्रेनों के विलंब से परिचालन की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.