28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार बच्चों की संख्या 50 तक पहुंची

सोनवर्षाराज : सोनवर्षा राज व बनमा ईटहरी-सीमावर्ती क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत स्थित विभिन्न गांवों में बीते सोमवार को जहरीली कुल्फी खाने से बीमार हुए बच्चे की संख्या 50 तक जा पहुंची. लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी ने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोक दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन अशोक […]

सोनवर्षाराज : सोनवर्षा राज व बनमा ईटहरी-सीमावर्ती क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत स्थित विभिन्न गांवों में बीते सोमवार को जहरीली कुल्फी खाने से बीमार हुए बच्चे की संख्या 50 तक जा पहुंची. लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी ने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोक दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन अशोक कुमार सिंह मेडिकल टीम के साथ पीएचसी पहुंचकर लगातार बीमार पड़े बच्चों की कड़ी निगरानी कर रहे थे.

साथ ही जिला पदाधिकारी बिनोद सिंह गुंजियाल, सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ सुमन कुमार साह, जिला आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार, स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, सौरबाजार थाना, सलखुआ थाना, बनमा ईटहरी ओपी, काशनगर ओपी, बसनही थाना, तथा स्थानीय थाना पुलिस बल मौजूद थे. वहीं जमालनगर की मुखिया रेणु देवी, राजद के जिलाध्यक्ष जफर आलम, जाप के जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, विधायक प्रतिनिधि नवल विश्वास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, नागेंद्र यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोगों द्वारा बीमार बच्चों की देखरेख में लगे रहे.

साथ ही पुलिस द्वारा सुगमा चौक स्थित आईसक्रीम फैक्ट्री को सील कर स्थानीय व बनमा क्षेत्र के तमाम आइसक्रीम फैक्ट्री को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. मंगलवार की सुबह सभी बच्चे स्वस्थ होकर अपने अपने परिजनों के साथ घर को लौट गये. इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा कुल्फी बेचने वाले स्थानीय थाना क्षेत्र देहद के वार्ड नंबर 5 निवासी गुलटेन गुप्ता को बीते रात गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर डीएसपी अजय नारायण यादव की अगुवाई में कुल्फी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जो स्थानीय पप्पू केडिया के किराना दुकान से खरीदी गयी थी. उसे पुलिस द्वारा जांच के लिए जब्त कर लिया गया. साथ ही कुल्फी बेचने वाला गुल्टेन गुप्ता के घर से कुल्फी वाली गैलन भी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गयी तथा गुल्टेन गुप्ता को गिरफ्तार कर सहरसा ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें