सिमरी : सोमवार दोपहर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कनरिया ओपी के कठडूमर घाट से आगरदह जाने के दौरान नाव पलट जाने से नाव पर सवार कनरिया ओपी अध्यक्ष सहित अन्य सिपाही नदी में डूबने से बाल-बाल बच गये. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दो नावों पर सवार होकर सिमरी बीडीओ विभेष आनंद, कनरिया ओपी अध्यक्ष धर्मवीर साथी, पंचायती राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत वितरण का जायजा लेने कठडूमर से आगर जा रहे थे.
पहले नाव पर बीडीओ विभेष आनंद और पंचायती राज पदाधिकारी सवार थे. वहीं दूसरी नाव पर कनरिया ओपी अध्यक्ष दल – बल के साथ मौजूद थे. छोटी नाव कठडूमर से आगर के लिए बढ़ी, इसी दौरान नाव बीच नदी में असंतुलित हो गयी और जब तक कोई कुछ समझ पाता नाव पलट गयी. नाव पलटते ही नाव पर सवार लोग शोर मचाने लगे. शोर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और डूब रहे पदाधिकारियों की जान बचायी. इस दौरान काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा.