सहरसा : स्थानीय सहरसा बस्ती स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप के निकट से जकात फाउंडेशन की ओर से भेजे जा रहे तीन ट्रक राहत सामग्री को सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने रविवार को झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी देते संगठन के कन्वेनर मोहम्मद कारी नुरूल्लाह ने बताया कि 450 राहत सामग्री, 9 कार्टून दवाइयां, 10 बोरा कपड़े के साथ फाउंडेशन के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता बाढ़ राहत को लेकर किशनगंज एवं अररिया जिले भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के किशनगंज, अररिया जिला सबसे अधिक प्रभावित है. अधिकांश लोग बाढ़ में फंसे हैं. खाने से लेकर कई तरह की कठिनाइयां उनके सामने है.
उनके दुख दर्द को समझते हुए फाउंडेशन ने अपनी ओर से राहत सामग्री भेजना मुनासिब समझा है. जिसको लेकर कई कार्यकर्ता जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. मो चुन्ना ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना ही मनुष्य का पहला कर्तव्य है. मौके पर मो शौकत नूरी, डॉ तारीक, औवेश करनी चुन्ना, मो कौशर, मो मोजीम, मो महबूब आलम, मो मंसूर आलम, मो शाहिद, महताब राजा, मो हारून, मो इसाराफिल आवदीन, मो राजू, मो ईमरान, मो आगा, मो सद्दाम, मो फिरोज, मो आजाद, मो नुरूल्लाह, मो इमरान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.