15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से होगी बंदोबस्ती मत्स्यगंधा जलाशय. डीएम ने जारी किया निर्देश

मत्स्यगंधा जलाशय में मछली मारने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गयी है. इसकी नये सिरे से बंदोबस्ती होगी. सीओ सत्तरकटैया को डीएम ने जलाशय के सभी कागजात दो दिनों में देने की बात कही है. सहरसा : स्थानीय मत्स्यगंधा जलाशय बंदोबस्त को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष […]

मत्स्यगंधा जलाशय में मछली मारने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गयी है. इसकी नये सिरे से बंदोबस्ती होगी. सीओ सत्तरकटैया को डीएम ने जलाशय के सभी कागजात दो दिनों में देने की बात कही है.

सहरसा : स्थानीय मत्स्यगंधा जलाशय बंदोबस्त को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष 2017- 18 के लिए निर्देश जारी करते उन्होंने अंचलाधिकारी सत्तरकटैया को जलाशय से संबंधित सभी कागजात सहित उनके रख रखाव की जानकारी दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करने की बात कही है. अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सत्तरकटैया के सीओ को निर्देश दे दिया गया है कि वे जलाशय के सभी कागजातों को दो दिनों के अंदर दें व बंदोबस्त को लेकर प्रक्रिया शुरू करें. उन्होंने बताया कि जलाशय की बंदोबस्ती के लिए अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर नयी बंदोबस्त की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि जलाशय में तत्काल प्रभाव से मछली मारने पर भी रोक लगा दी गयी है. आदेश नहीं मानने पर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
राजस्व के नाम पर वर्षों से हो रही है सिर्फ खानापूर्ति
मत्स्यगंधा जलाशय एक बड़े भू-भाग में फैला है. राजस्व के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति वर्षों से हो रही है. लाखों की मछली इस जलाशय से प्रतिवर्ष निकलती है, जबकि राजस्व न के बराबर जमा हो पा रहा है. इस जलाशय​ की बंदोबस्ती भी शायद विधिवत तरीके से नहीं हुई है. जलाशय से संबंधित सभी रिपोर्ट देखते डीएम ने नये सिरे से बंदोबस्ती का निर्देश दिया है. वहीं​ जेल के निकट बड़े भू-भाग में लगे सरकारी लीची बगान पर भी जिलाधिकारी की नजर पड़ चुकी है. इसके नये तरीके से बंदोबस्ती को लेकर भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों से वार्ता की है. उन्होंने अधिकारियों को इस सरकारी लीची बागान के सभी कागजातों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जल्द ही इसकी बंदोबस्ती की घोषणा हो सकती है. इस बंदोबस्ती से सरकारी राजस्व में वृद्धि की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें