30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, हंगामा

सहरसा : शहर के हकपाड़ा निवासी एक युवक को फेसबुक पर आपतिजनक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, अभाविप, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल व सामाजिक दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन बाद में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने थाना […]

सहरसा : शहर के हकपाड़ा निवासी एक युवक को फेसबुक पर आपतिजनक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, अभाविप, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल व सामाजिक दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन बाद में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंच हंगामा शुरू कर दिया.

सहरसा : फेसबुक पर…
उनकी मांग थी कि आरोपित युवक को उनके हवाले किया जाये. आक्रोशित लोगों ने थाना चौक पर टायर जला कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने सदल बल लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग शांत नहीं हुए और आरोपित पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास सहित अन्य अधिकारी सदर थाना पहुंचे व कैंप कर आंदोलनकारियों से वार्ता कर मामला दर्ज कर आरोपित काे न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही. एसडीओ की पहल पर पूर्व विधायक संजीव झा को बुला कर वार्ता के बाद थाना चौक पर लगे जाम को हटाया गया. सूचना मिलते ही भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने थाना पहुंच सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. आक्रोशित युवकों ने पूरे शहर का भ्रमण कर दुकान को बंद भी कराया. वार्ता के बाद पुलिस अभिरक्षा में वज्रवाहन से आरोपित को ले जाया जा रहा था कि युवकों ने वज्रवाहन से आरोपित को बाहर निकालने के लिए हमला बोल दिया. इसके बाद पत्थरबाजी व बांस से वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. युवकों ने कोर्ट गेट व परिसर में भी नारा लगा रोड पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया.
विरोध में लोगों ने किया जाम, आगजनी
बोले एसडीओ – यह एक वायरस था : मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश भेज कर कहा कि फेसबुक पर एक नये तरह का वायरस चल रहा है. वायरस का नाम है बिगो टीवी. इसके बारे में गूगल पर सर्च Âबाकी पेज 15 पर
बोले एसडीओ – यह…
किया जा सकता है. इस वायरस में नीचे एक फोटो को गंदा करके डाला हुआ है तथा उसकी हेडिंग है ओएमजी, व्हाट आइ हेव सीन. इस वायरस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वायरस आपके द्वारा स्वत: शेयर हो जायेगा. कृपया इस पर क्लिक न करें तथा यदि किसी के द्वारा शेयर किया गया है, तो यह जान लें कि उसने स्वत: शेयर नहीं किया है. यह एक वायरस है. सभी को इसके बारे में बतायें और जागरूक करें.
पुलिस वाहन को रोकते आक्रोशित लोग.
दिन भर रहा तनाव का माहौल, बाजार बंद
आरोपित को किया पुलिस के हवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें