प्रदर्शन. अधिकार में कटौती का विरोध
Advertisement
मुखिया संघ ने यातायात रोक कर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन. अधिकार में कटौती का विरोध आवागमन में यात्रियों को कठिनाइयों का करना पड़ा सामना सोनवर्षाराज : सूबे की सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार की कटौती के विरोध में प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर बुधवार को संध के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित मनौरी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन […]
आवागमन में यात्रियों को कठिनाइयों का करना पड़ा सामना
सोनवर्षाराज : सूबे की सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार की कटौती के विरोध में प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर बुधवार को संध के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित मनौरी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कुछ घंटों के लिए चक्का जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क बाधित होने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के सअनि अरुण कुमार अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे.
मुखियाओं को समझा बुझा कर यातायात बहाल करवाया. धरना प्रदर्शन के बाद संघ के प्रतिनिधि द्वारा अंचलाधिकारी रामअवतार यादव को पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. सीओ को सौंपी गयी मांगों की सूची के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए आवंटित राशि को सीधे पंचायत के अधिकार में दिया जाय व मनमाने तरीके से केंद्र द्वारा आवंटित राशि को सात निश्चय से दिये जाने के फैसला को रद्द किया जाय, वार्ड विकास समिति को भंग किया जाये, पंचायत के मुखियाओं को पूर्ण शक्ति प्रदान की जाय तथा मुखियाओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाय. चक्का जाम व धरना प्रदर्शन के मौके पर संध के अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, विकास कुमार सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, मिलन कुमार पासवान, मो अंसार आलम, चंद्रिका देवी, बेबी भारती, मकुन कुमारी, बीबी सफीना खातून, तुम सिंह, सोनी देवी, अरूण देवी, शकुंतला देवी, मुसरत खातून, रामलगन यादव, बालेश्वर यादव, अरूण मंडल, दिनेश राम, रोशन कुमार सिंह, जमशेद आलम, सुतिक्षण कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement