22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत चित्रालय बंद, एनओसी हुई रद्द

विवाद. डीएम ने की कार्रवाई, मालिकाना हक को लेकर चल रहा था विवाद 1973 में तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रशांत चित्रालय की स्थापना की थी. स्व तारकेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्रवधू सुधा सिंह व पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के विवाद में डीएम ने चित्रालय की एनओसी रद्द कर दी. इससे यहां फिल्मों के प्रदर्शन पर […]

विवाद. डीएम ने की कार्रवाई, मालिकाना हक को लेकर चल रहा था विवाद

1973 में तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रशांत चित्रालय की स्थापना की थी. स्व तारकेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्रवधू सुधा सिंह व पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के विवाद में डीएम ने चित्रालय की एनओसी रद्द कर दी. इससे यहां फिल्मों के प्रदर्शन पर पूर्णरूपेण रोक लग गयी है.
सहरसा : स्व तारकेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्रवधू सुधा सिंह व पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के विवाद में डीएम द्वारा सोमवार को आदेश जारी कर वर्ष 1973 से संचालित प्रशांत चित्रालय में चलचित्र प्रदर्शन पर रोक लगा दी. डीएम द्वारा दिये गये आदेश में सिनेमा हॉल का एनओसी रद्द करने से फिल्मों के प्रदर्शन पर पूर्णरूपेण रोक लग गयी है. इसके अलावा अग्निशामक विभाग से मिली अनापत्ति को भी खारिज कर दिया गया है. प्रशांत चित्रालय की वर्तमान प्रोपराइटर स्व अशोक सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा एकपक्षीय फैसला लेकर सिनेमा बंद करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिवार में संपत्ति का विवाद चल रहा है.
जिस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में वाद चल रहा है. बगैर कोर्ट में दायर वाद का संज्ञान लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि परिवार के जीवनयापन का एकामत्र सहारा सिनेमा हॉल से होने वाली आमदनी थी. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह कर लूंगी. ज्ञात हो प्रशांत सिनेमा अपने स्थापना काल से ही काफी चर्चित रहा है. इस हॉल के संस्थापक टीपी सिंह मैथिली चेतना परिषद के सदस्य थे. उनके कार्यकाल में मैथिली फिल्मों के प्रदर्शन में प्रशांत सिनेमा अग्रणी रहा है. 1983 में अभिनेता किरण कुमार व अरुणा इरानी की मैथिली फिल्म भौजी माय व दुलरुवा बाबू का प्रदर्शन किया गया था. हिंदी सिनेमा राजा हिंदुस्तानी, बागबां, अंदाज लगातार कई सप्ताह तक प्रशांत चित्रालय में धूम मचाने की वजह से चर्चित रहीं थी. मैथिली, हिंदी व भोजपुरी के कई अभिनेता व अभिनेत्री फिल्मों के प्रमोशन के लिए हॉल में पहुंच चुके है. खासकर स्थानीय अभिनेता संजय सिंह की फिल्म मुरारी द मेड जेंटल मैन को देखने जिले के लोगों की भीड़ हॉल पर लगी थी. इसके अलावा डीएम नर्मेदश्वर लाल के कार्यकाल में जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम प्रशांत चित्रालय में आयोजित किये जाते थे. सिनेमा हॉल के बंद होने से सिनेप्रेमियों में मायूसी छा गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें