28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों के उत्पात के बाद बिना शादी लौटा दी बरात

कोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के मझिआव में बरातियों के हुदंग व फायरिंग पर भड़की दुल्हन के विरोध पर दरवाजे पर आयी बरात बगैर शादी के वापस लौट गयी. लड़की के भाई ने बताया कि द्वारपूजा के बाद खाना खाने के समय बरातियों से द्वारपूजा के दौरान हुई घटना को लेकर बहस हो गयी. इसके […]

कोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के मझिआव में बरातियों के हुदंग व फायरिंग पर भड़की दुल्हन के विरोध पर दरवाजे पर आयी बरात बगैर शादी के वापस लौट गयी. लड़की के भाई ने बताया कि द्वारपूजा के बाद खाना खाने के समय बरातियों से द्वारपूजा के दौरान हुई घटना को लेकर बहस हो गयी.
इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. सूत्र बताते हैं कि मझिआव निवासी अवधेश शर्मा की बेटी पूजा कुमारी की शादी के लिए कैमूर के कुदरा से बरात आयी थी. कुदरा के देवराढ़कलां, लालापुर के महेंद्र शर्मा के बेटा पेशे से इंजीनियर सुभाष कुमार बरात लेकर मझिआव पहुंचे थे. समियाना में बरातियों का लड़की के परिवारवालों ने जम कर खातिरदारी की. द्वारपूजा के लिए बराती दूल्हे के साथ नाचते गाते लड़की के दरवाजे तक पहुंचे. द्वारपूजा के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया.
इस दौरान बराती में एक युवक ने राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. एक गोली दुल्हन के करीब से भी होकर गुजरी. इसका विरोध दुल्हन के भाई ने किया, तो बराती उसके साथ उलझ गये. दुल्हन स्टेज पर खड़ी होकर सारी घटनाक्रम को देखती रही. स्टेज से वापस घर जाने की बात कहकर स्टेज से उतरकर घर में चली गयी और शादी करने से इनकार कर दिया.
यह बात बरातियों में आग की तरह फैल गयी. बराती रात में ही घर लौट गये, लेकिन दूल्हा व उसके रिश्तेदार शादी करने के लिए इंतजार करते रहे. रात भर लड़की को मनाने का दौर चलता रहा. वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों ने लड़की को मनाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो टस से मस नहीं हुई. वहीं, दरिहट थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने गोली चलने की घटना से साफ इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें