सासाराम सदर : मनरेगा योजना में गड़बड़ी व धांधली में आठ लोगों पर कार्रवाई हुई है. मामला बिक्रमगंज के कुसुम्हरा पंचायत का है. जहां मनरेगा में पैसा की अवैध निकासी वो धांधली में कुसुम्हरा पंचायत के मुखिया, पंचायत के रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी बिक्रमगंज सहित लेखापाल पर कार्रवाई हुई है. इस आलोक में डीडीसी हाशिम खां ने बताया कि मनरेगा योजना की राशि अवैध तरीके से निकासी वो फाइलों में गड़बड़ी व धांधली में पंचायत के मुखिया अनुपम दूबे,
पंचायत रोजगार सेवक वीरेंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक मोहम्मद वाहिद, तकनीकी सहायक नवीन कुमार, कनीय अभियंता विनय कुमार, अशोक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी व लेखापाल पर शो कॉज करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीडीसी ने बताया कि पत्रकार रंजन कुमार के आवेदन से संज्ञान लिया गया. जहां योजना में घोर गड़बड़ी पाई गयी है. स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.