36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिसकने लगा भूमिगत जलस्तर

जलापूर्ति पर निर्भर हुई आबादी, पानी के लिए लगने लगी लोगों की कतार सासाराम ऑफिस : गरमी शुरू होते ही शहर में पानी के लिए हाय तौबा मचने लगी है. शहर के प्राय: इलाकों में पानी की कमी होने लगी है. भूमिगत जल का स्तर कई जगह कई-कई फीट नीचे खिसक चुका है. आलम यह […]

जलापूर्ति पर निर्भर हुई आबादी, पानी के लिए लगने लगी लोगों की कतार
सासाराम ऑफिस : गरमी शुरू होते ही शहर में पानी के लिए हाय तौबा मचने लगी है. शहर के प्राय: इलाकों में पानी की कमी होने लगी है. भूमिगत जल का स्तर कई जगह कई-कई फीट नीचे खिसक चुका है.
आलम यह है कि चापाकलों की कौन कहे, बोरिंग भी नाकाम होने लगे हैं. प्रभात खबर की टीम ने शहर के दक्षिणी मुहल्लों की पड़ताल की तो मिला कि कई घरों में लगे चापाकल पानी देना बंद कर चुके हैं. कई बोरिंग भी ठप हो चुके हैं. सबसे बदतर स्थिति सरकारी चापाकलों की है. कहीं-कहीं एक या दो चापाकल ही पानी दे रहे हैं. ऐसे में चापाकलों पर दिन-रात लोगों की भीड़ लगने लगी है. कई घरों के लोग पीना का पानी के लिए नगर थाना के समीप स्थित पानी टंकी तक पहुंच रहे हैं. अभी तो गरमी की शुरूआत है. पूरा मई व जून माह बाकी है. स्थिति और बदतर होने की संभावना बनी हुई है. शहर के दक्षिणी क्षेत्र के शाहजलालपीर, गुरूद्वारा रोड, किला, भारतीगंज, कोठाटोली, मोची टोला आदि मुहल्लों में पानी की स्थिति काफी खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें