सासाराम ऑफिस : डीएम कार्यालय में नगर निकायों के चुनाव की तैयारी को ले कर बैठक हुई. अध्यक्षता डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशन ने की. उन्होंने बताया कि निकायों के चुनाव के लिए जिले स्तर पर कुल 15 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की. डीएम ने निर्देशदिया कि जिला कार्मिक कोषांग द्वारा कर्मियों की सूची रैंडमाइजेशन द्वारा तैयार कर लिया जाये.
सभी पांच निकायों के निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या व उनके अनुपात में पर्याप्त दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्वाचन कार्य के लिए सामग्रियों की पूर्व तैयारी व कार्मिक कल्याण रूपरेखा पर चर्चा की गयी. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को विगत पंचायत निर्वाचन की भांति ही निर्देश दिये. चुनाव के लिए इवीएम की उपलब्धता व वज्रगृह के निर्माण की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी हाशिम खां एडीएम ओम प्रकाश पाल ओसडी सुजय कुमार उप निर्वाचन अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी कमल किशोर चौधरी, जिला उप कोषागार पदाधिकारी, डीपीआरओ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, एमवीआइ उपस्थित थे.