Advertisement
कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रशासन हुआ सक्रिय
पिछले 15 मार्च से शिक्षकों के बहिष्कार के कारण मूल्यांकन बंद शिक्षक संघ अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं नवादा नगर : इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य होली के तुरंत बाद 15 मार्च से शुरू किया जाना था. जिला मुख्यालय में गांधी इंटर स्कूल एवं केएलएस कॉलेज में इंटर की कॉपियों के लिए […]
पिछले 15 मार्च से शिक्षकों के बहिष्कार के कारण मूल्यांकन बंद
शिक्षक संघ अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं
नवादा नगर : इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य होली के तुरंत बाद 15 मार्च से शुरू किया जाना था. जिला मुख्यालय में गांधी इंटर स्कूल एवं केएलएस कॉलेज में इंटर की कॉपियों के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
कन्हाई इंटर स्कूल एवं कन्या इंटर विद्यालय में बनाये गये मूल्यांकन सेंटर में मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन होना है. इसके लिए एक अप्रैल से जांच की तिथि निर्धारित थी, लेकिन विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की घोषणा के बाद कॉपियों की जांच का काम बंद पड़ा हुआ है. वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में जहां वित्तरहित कॉलेजों व स्कूलों के शिक्षक 15 मार्च से ही अपना आंदोलन शुरू किये हुए हैं. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, नवनियुक्त नियोजित माध्यमिक शिक्षक संघ जैसे संगठनों द्वारा लगातार मूल्यांकन केंद्रों के सामने प्रदर्शन कर अपनी मांगें पूरा करने का अभियान चलाया जा रहा है.
डीएम के आदेश के बाद दिखी सक्रियता:जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग कॉपियों के मूल्यांकन कार्य शुरू करवाने को लेकर सक्रिय हुआ है. डीपीओ स्थापना से 60 से 65 वर्ष के सेवानिवृत शिक्षकों की सूची मांगी गयी है. इसके साथ ही वो शिक्षक जिन्हें रिजर्व मान कर मूल्यांकन कार्य से अलग रखा गया था, उन्हें भी प्रतिनियुक्ति पत्र देकर मूल्यांकन कार्य से जोड़ा जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने कहा कि विभाग इंटर एवं मैट्रिक की कॉपियों की जांच को समय से पूरा करने की तैयारी कर रहा है. सबके सहयोग से मूल्यांकन कार्य को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement