36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर

गाजे-बाजे के साथ निकली राम जानकी की झांकी देख निहाल हुए भक्त सासाराम शहर : रामनवमी पर सुबह से लोगों में उत्साह का माहौल रहा़ विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. साथ ही भगवाधारण कर बाइक सवार निकले. लोगों को जुलूस में आने की याद दिलायी. दोपहर होते-होते गाजे-बाजे व झांकियों के साथ […]

गाजे-बाजे के साथ निकली राम जानकी की झांकी देख निहाल हुए भक्त
सासाराम शहर : रामनवमी पर सुबह से लोगों में उत्साह का माहौल रहा़ विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. साथ ही भगवाधारण कर बाइक सवार निकले. लोगों को जुलूस में आने की याद दिलायी. दोपहर होते-होते गाजे-बाजे व झांकियों के साथ मुहल्लों व गावों के जुलूस शहर के शिवघाट पर जुटने लगे. शिवघाट से भगवा ध्वज लेकर घुड़सवार निकले. वेश-भूषा राजाओं की सेना की तरह. सिर पर गेरूआ पगड़ी. कमर में गेरूआ कमरबंद. एक हाथ में तलवार व एक हाथ में घोड़े की लगाम. घुड़सवार आगे निकले. मानों भगवान श्रीराम की सेना का रास्ता बना रहे हो. जुलूस की उद्घोषणा होते ही जयश्रीराम का सिंहनाद हुआ.
आगे-आगे विशाल भगवा पताका लेकर जुलूस के अगुआ चले. फिर पीछे भगवान श्रीराम की सेना झांकियों के साथ शहर भ्रमण के लिए निकल पड़े. सड़क पर सिर्फ भगवा ही भगवा व वातावरण में जय श्रीराम व भारत माया की जय की गूंज.
जिन रास्तों से गुजरी झांकी: भगवान श्रीराम की झांकी शिवघाट से निकलकर मोचीटोला, जानीबाजार, नवरतन बाजार, पावर हाउस, शेरगंज, अड्डा रोड, पुरानी जीटी रोड, धर्मशाला रोड, चौखंडी, मदार दरवाजा, चौक बाजार, थानामोड़ होते हुए हनुमानगढ़ी पर आकर समाप्त हुई. रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा के दौरान शहर का वातावरण राममयी हो गया. हर तरफ जयश्रीराम के जयघोष के बीच आगे बढ़ती शोभायात्रा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. भगवा रंग में रंगी श्रीराम की सेना झांकियों के साथ शौर्य प्रदर्शन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली. जुलूस में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, डॉ शिवनाथ चौधरी, सरदार पप्पु सिंह, विनोद चौरसिया, सोनू सिन्हा, सरदार मानिक सिंह, कमलेश महतो, रामएकबाल सिंह, उमेश गुप्ता, संदीप सोनी, रामअवधेश सिंह आदि लोग शामिल थे.
यहां का जुलूस हुआ शामिल: जुलूस में शामिल होने के लिए तकिया, मुरादाबाद, उचितपुर, न्याय नेकरा, मिश्रीपुर, धनपुरवा, महद्दीगंज, बेलाढ़ी, बेदा, बनरसिया, फजलगंज, अमरा तालाब, करवंदिया, सिंगुही, गौरक्षणी, कुराईच, आलमगंज, मुबारकगंज, दलेलगंज, सहस्त्राबाहुपथ, गुरुद्वारा रोड, खिड़की घाट, किला, प्रतापगंज, शोभागंज, चलनियां, सागर, बारादरी, लश्करीगंज, भारतीगंज, लखनुसराय, लश्करीगंज बांध, सपुल्लहगंज, करपुरवा, गंधीनीम, शेरगंज, नयका गांव, कबीरगंज आदि जगहों से झांकी के साथ सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट पहुंचे.
कैमरों में कैद करने के लिए मची रही होड़: झांकी को कैमरों में कैद करने के लिए लोगों के बीच होड़ मची रही. महिलाएं व युवतियां भी इस अविस्मरणीय पल को क्लिक करने में पीछे नहीं रही. झांकी में शामिल युवाओं ने भी खूब सेल्फी ली व फेसबुक व व्हाट्सएप पर पोस्ट की. कुछ ने तो शहर से बाहर रह रहे सगे-संबंधियों व दोस्त-प्रेमियों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अविस्मरणीय झांकी का सीधा प्रसारण कराया. रात में जुलूस में शामिल भक्तों के कैमरों की फ्लैश जुगनू की तरह टिमटिमाटे रहे.
एक साथ दिखे राम व देश-भक्ति: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकली झांकी में श्रीराम-भक्ति व देश-भक्ति दोनों एक साथ. जुलूस में शामिल भक्त जय श्रीराम व भारत माता के जयघोष लगाते रहे. डीजे पर बजे रहे गानों में भी भजनों के साथ देशभक्ति गीतों के मिश्रण ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. फिल्मी गीतों के धुन पर युवाओं के पांव खूब थिरके.
करगहर : रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार राम, सीता व हनुमान की झांकी देखते ही बनती थी. जुलूस में शामिल लोगों के लिए करगहर बजार व गांव के लोगों द्वारा जगह-जगह पर शरबत पानी की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हो कर रीवा पथ होते हुए पांडेय पुल, बजार होते हुए सिरिसिया महावीर मंदिर तक गयी. फिर शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई. शांति बनाये रखने के लिए बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आदि पुलिस बल के जवान तैनात थे. शोभायात्रा में पूर्व मुखिया बैजनाथ पांडेय, विजेंद्र यादव, हरिगोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय, लालबाबू कुमार, दीपक रंजन वर्मा, विनोद सिंह, रवि कुशवाहा, जय प्रकाश गुप्ता, धनंजय पांडेय, गोपाल पांडेय, राजेश गुप्ता, कामेश्वर तिवारी, कृष्णा सिंह, सुशील कुमार, मुन्ना सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
चेनारी : बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी के जुलूस में जयश्री राम के नारों से चेनारी बाजार गूंज उठा. जुलूस मां काली स्थान से इंदिरा चौक होते हुए गांधी चौक, मछली मंडी, संत सिंह चौक से होते हुए कर्पूरी चौक के बाद पुनः महावीर स्थान में समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान बनारस से आये रथ पर श्रीरामचंद्र जी को बैठाया गया था, पीछे से शंकर भगवान हनुमान सहित कई देवी देवताओं का विशाल मनमोहक दृश्य बना कर लगाया गया था. इस दौरान पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. जगह-जगह पर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान व बीएमपी, बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. थानाध्यक्ष अशोक कुमार स्वयं ही जुलूस में सुरक्षा की कमान संभालने हुए थे.
अकोढ़ीगोला : ढोल नगाड़ों के साथ श्रीरामनवमी पूजा समिति दरिहट के युवकों ने राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की झांकियां निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान राम अवध में आयेंग, मंदिर वहीं बनायेंगे के नारे लगाये जा रहे थे. झांकी पचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर गांधी आश्रम पर समाप्त हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, सीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष विवेक राज आदि मौजूद रहे.
राजपुर : रामनवमी पूजा का बुधवार को हवन के उपरांत समापन हुआ. इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये राम भक्त शामिल हुए. बकस बाबा के प्रांगण में रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. जुलूस कचहरी मोड़ से जीवनबाबा गली होते हुए प्रतापगंज गेट तक गयी. फिर वापस डेहरी रोड में राइस मिल, नासरीगंज रोड मे पेट्रोल पंप से वापस लौट चिक मुहल्ला होते हुए राजपुर उच्च विद्यालय मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष समाप्त हो गयी. इस दौरान प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष प्रसाद साह, ज्ञानचंद साह, भोला सोनी, हैप्पी सिंह, रवि सिंह, सोनू सिंह, राहुल दुबे, राजेश कुशवाहा, राहुल राजनडीह, संतोष सोनी उर्फ मंत्री जी, मैनेजर चौधरी, उमेश प्रसाद, ब्रजकिशोर पांडेय, राजू प्रसाद, सचिन गुप्ता, मनीष कुमार, बिजेंद्र कुमार, सुनील सिंह आदि शामिल हुए.
नोखा : रामनवमी शोभा यात्रा आज गुरुवार को निकाली जायेगी. शोभायात्रा के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड से राम लक्ष्मण, सीता की झांकी निकली जायेगी. जुलूस में रथ, घोड़ा, ऊंट शामिल होगा. इसमें महावीर मंदिर, पटेल नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि मंदिर कमेटी शोभा यात्रा शहर से निकाल कर महाबीर मंदिर के पास इकट्ठी होकर एक बजे से शुरू होगा. थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा से लिए तैयारी कर ली है.
नौहट्टा : शाहपुर से यदुनाथपुर तक बजरंगदल के सदस्यों द्वारा रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा जुलूस निकाली गयी. जुलूस में बजरंग दल के सदस्यों के आमंत्रण पर हजारों की संख्या में ग्रामीण भी बढ़-चढ़ कर भाग लिये. इसमें सिंहपुर के गुंजन पाठक बौलिया का पद्दूम प्रसाद बिशुनपुर का सुनील कुमार, चंदेल दारानगर, जितेंद्र पाठक, भदारा दिनेश सिंह, निमहत का बुधन राजवंशी आदि लोगों ने अपने अपने गांव के शोभायात्रा का नेतृत्व किया. पूरे प्रखंड में बीडीओ प्रमोद कुमार की देखरेख में नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार, चुटीया थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व यदुनाथपुर थानाध्यक्ष रणधीर सिंह के साथ सीआरपीएफ के अजय कुमार व रवि रंजन प्रसाद भी शांतिपूर्ण शोभायात्रा का देख भाल कर रहे थे तथा सरारती तत्वों पर नजर जमाये हुए थे.
कोचस : रामनवमी पर मोहनिया रोड में उपासकों के लिए प्रसाद के रूप में शरबत का वितरण किया गया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद धन जी शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं हैं. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, राजेंद्र सिंह, सरोज सिंह, हृदयानारायण सिंह, भीम शंकर सिंह, संजय सिंह आदि शामिल थे.
शिवसागर : प्रखंड में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दीप जला कर सामूहिक रूप से समाजसेवी वह मुखिया के पति ने किया. समाजसेवी उमेश पाल की देख रेख में यह भगवती जागरण का कार्यक्रम हुआ. शिवसागर पंचायत के मुखिया के पति जयप्रकाश सिंह ने भी ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस जागरण को शांति पूर्वक देखें व दूर दराज से आये हुए कलाकारों को उत्साहित करें व शांति और सौहार्द के साथ जागरण का आनंद ले इस जागरण में बनारस से आये हुए बालेश्वर शर्मा, गायिका शारदा देवी ने रात भर श्रोताओं को देवी गीतों से लोगों को जूमाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें