22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे लुटेरा गिरोह के छह सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

दो दिन पहले हुई थी सरगना की गिरफ्तारी सासाराम सदर : रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम को हाइवे लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल से गिरोह के सरगना औरंगाबाद के भगवान बिगहा निवासी महावीर यादव की गिरफ्तारी के बाद उससे मिले इनपुट पर […]

दो दिन पहले हुई थी सरगना की गिरफ्तारी
सासाराम सदर : रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम को हाइवे लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल से गिरोह के सरगना औरंगाबाद के भगवान बिगहा निवासी महावीर यादव की गिरफ्तारी के बाद उससे मिले इनपुट पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. टीम का नेतृत्व कर रहे सदर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सरगना से पूछताछ में लुटेरा गिरोह का खुलासा हो चुका है. गिरफ्तार लुटेरों में मोहनिया के सरैया निवासी जवाहर पासी, टेकारी निवासी पिंटू गुप्ता, कुदरा के चिलौंधा निवासी चुनमुन सिंह, दुर्गावती के खानी दौड़ा निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, राकेश यादव व सासाराम के तकिया निवासी अखिलेश कुमार सिंह हैं. अपराधियों के पास से लूट के चार मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. उक्त लुटेरों की गिरफ्तारी भी मोबाइल लोकेशन पर हुई है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज पुल पर 25 दिसंबर, 2016 की रात करगहर थाना क्षेत्र के लड़ुई निवासी स्काॅर्पियो सवार सुबोध राय को हथियार का भय दिखा कर उक्त गिरोह ने लूटपाट की थी. उनसे सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार नकद व मोबाइल की लूट हुई थी. इसके अतिरिक्त कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया जिलों में हाइवे पर डेढ़ दर्जन लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस गिरोह में करीब दो दर्जन अपराधी शामिल हैं. पता चला है कि गिरोह के सदस्य हत्या करने से भी नहीं हिचकते हैं. उक्त अपराधियों से पूछताछ के दौरान और खुलासा होने के आसार हैं.
मोबाइल फोन से पकड़ में आये अपराधी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुआं नहर पुल पर स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोगों से इसी गिरोह ने लूटपाट की और कार लेकर भाग गये थे. लूट में मिले मोबाइल में अपना सिम डाल कर बात करते थे और यही गिरोह के पकड़े जाने का कारण बना. कार मालिक किरहिंडी निवासी प्रमोद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल में इस नंबर का सिम काम कर रहा है.
मुफस्सिल थाने की पुलिस इसी को आधार बना गिरोह को दो लुटेरों गणेश चौधरी व गुड्डू चौधरी, औरईया, थाना कुदरा कैमूर को गिरफ्तार किया. फिर, इनसे मिले इनपुट पर गिरोह का सरगना महावीर यादव पकड़ा गया. सरगना को गिरफ्त में आते ही पूरे गिरोह का उद्भेदन हो गया. हालांकि, अभी गिरोह के तीन लुटेरे पुलिस पकड़ से बाहर है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों को पकड़ने में मुफस्सिल नोखा, करगहर व मॉडल थानों की पुलिस शामिल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें