36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत…

छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ, आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न होगा पर्व सासाराम/डेहरी : रविवार को हाथों में अखंड ज्योति कलश और पूजन सामग्री लेकर व्रती महिलाएं छठ मैया के पारंपरिक गीत गाते हुए घरों से घाटों पर पहुंची. व्रतियों ने कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये… […]

छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ, आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न होगा पर्व

सासाराम/डेहरी : रविवार को हाथों में अखंड ज्योति कलश और पूजन सामग्री लेकर व्रती महिलाएं छठ मैया के पारंपरिक गीत गाते हुए घरों से घाटों पर पहुंची. व्रतियों ने कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये…
आदि पारंपरिक गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. शहर के कुराईच स्थित त्रिलोचन घाट, बेदा सूर्य मंदिर तालाब, दुर्गा कुंड आदि घाटों पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया.
व्रत रखने वाले पुरुष व महिलाएं गंगा के घाटों पर जमा हुए और कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य की आराधना की. छठ पूजा की सुगम व्यवस्था के लिए घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
चैती छठ के पहले अर्घ के मौके पर रविवार को सोन नद में व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐनिकट सोन घाट पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में नगर पूजा समिति के कार्यकर्ता तत्पर दिखे. व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस लिए सोन घाट पर जाने के लिए नगर पूजा समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी. नगर पूजा समिति के उपाध्यक्ष जोखन चंद्रवंशी, आचार्य विनय बाबा, प्रवक्ता अयण शर्मा आदि व्रतियों की सेवा में ततपर दिखे. व्रती महिलाओं द्वारा अस्तलगामी सूर्य को अर्घ दे कर उनसे आशीर्वाद लिया.
दिनारा>> पौराणिक स्थली भलुनीधाम में चैती छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दिनारा-बिक्रमगंज पथ से भलुनीधाम तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिससे सारे रास्ते बंद हो गये एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जाम हटाने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.
नोखा >> सूर्य छठी घाट पोखरा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपासना की. पोखरे में पानी की कमी व गंदे पानी रहने के कारण मंदिर कमेटी ने मोटर चला कर स्नान करने के लिए पानी की सप्लाइ की. मौके पर मंदिर कमेटी के झुना सिंह, नगर पूजा के काली मंदिर कमेटी के मनोज चंदेल, राजेंद्र केशरी, बोलबम केशरी, शंभु आदि मौजूद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें