बिक्रमगंज : धनगाईं दलित मोहल्ले में जगदयाल राम के घर में लगी आग में लाखों की समाप्ति जल कर राख हो गयी. ख़ाक हो गई. जिसमें एक बाइक, एक पंपिंग सेट, सिलाई मशीन, दो बक्से में रखे सामान, चावल और गेहूं शामिल है. गृहस्वामी ने बताया कि दोपहर दो बजे मेरे खपरैल मकान से अचानक आग की लपटे उठने लगी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग इतनी तेज हो गयी की कोई भी सामान निकलना संभव नहीं हुआ और घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया.
आग की लपटें इतनी तेज थी की बगल के वशिष्ठ राम का घर भी जलते जलते बचाया गया. मोहल्ले वासियों का कहना है कि सूचना के बावजूद न तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी और ना ही कोई अधिकारी. एक अन्य खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्तर गांव में मध्य विद्यालय के पास पुआल में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखे करीब पांच बीघा के पुआल जल गये. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया वरना उसकी लपटों में विद्यालय भवन भी आ जाता. अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयवर नाथ ने बताया कि अब आग लगी का समय है. इसके लिए हम लोगों को हमेशा तैयार रहना पड़ता है. कस्तर में जला पुआल निर्मल शर्मा और अनगराहीत यादव का बताया जाता है.