अवैध ईंट-भट्ठा बंद करें, नहीं तो होगी कार्रवाई : ओएसडी
सासाराम सदर : जिले में पर्यावरण विभाग की स्वीकृति के बिना ही अवैध रूप से कई ईंटा-भट्टा चल रहे हैं. साथ ही अवैध ईंट-भट्ठों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इससे पर्यावरण को नुकसान के साथ जिला प्रशासन को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. अब इन अवैध ईंट-भट्ठों के मालिकों के से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया हैं. प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों में स्थित ईंट-भट्ठों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ओएसडी सह खनन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने जिले के सभी स्वीकृत की गयी ईंट-भट्ठों के मालिकों को 24 घंटे के अंदर बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ ईंट-भट्ठों के मालिकों का राशि जमा हुई है, जबकि कई की राशि अभी भी बाकी है. उन्होंने कहा की यदि निश्चित समय में मालिक राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ओेएसडी ने कहा की सबसे ज्यादा तिलौथू प्रखंड में संचालित ईंट-भट्ठों की राशि बकाया हैं.
इस प्रखंड मे 28 भट्ठों में से 13 भट्ठों की राशि बकाया है. इसी तरह अन्य प्रखंडों के ईंट भट्ठों की राशि बकाया है. शीघ्र ही जमा करने का नोटिस दिया गया हैं. साथ ही ओएसडी ने कहा कि कहा कि जिले में चल रहे अवैध ईंट भट्ठा पर पूर्ण अंकुश लगाया जायेगा. दोषी पाये जाने वाले अवैध ईंट-भट्ठों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. किसी भी हाल मे दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.