28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां लगेगी सब्जीमंडी ?

असमंजस. जहां लगती हैं दुकानें, वहां मकान बनाने की योजना सब्जीमंडी हटने से लोगों को होगी दिक्कत संझौली (रोहतास) : प्रखंड का इकलौता बाजार है संझौली. यह जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर सासाराम आरा मुख्य पथ के दोनों तरफ अवस्थित है. यहां से प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों के […]

असमंजस. जहां लगती हैं दुकानें, वहां मकान बनाने की योजना

सब्जीमंडी हटने से लोगों को होगी दिक्कत
संझौली (रोहतास) : प्रखंड का इकलौता बाजार है संझौली. यह जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर सासाराम आरा मुख्य पथ के दोनों तरफ अवस्थित है. यहां से प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों के लोग लंबी दूरी पटना, आरा, सासाराम जाने-आने के लिए बस एवं ट्रेन की सेवा लेने के साथ ही अपने आवश्यक समान की खरीदारी करते हैं. कुल मिला कर कहा जा सकता है कि यह बाजार बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन यहां के सब्जी दुकानदारों को अब तक सरकार की तरफ से दुकान लगाने के लिए स्थान मुहैया नहीं कराया गया है. इस बीच पता चला है कि उक्त जमीन की बिक्री की जायेगी. अगर ऐसा होता है,
तो सब्जी दुकानदार कहां सब्जियां लगायेंगे, यह बड़ा सवाल है.
बताया जा रहा है कि संझौली में लंबे समय से एक व्यक्ति के निजी भूखंड पर सब्जी मंडी सजती आ रही है. पहले सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सजा करती थी, लेकिन सब्जी ग्राहकों की मांग पर अब रोज सब्जी दुकानें लग रही हैं. पता चला है कि उक्त जमीन को किसी और व्यक्ति को बेचा जायेगा. जिसे भूमि बेची जायेगी वह इस पर मकान बनाना चाहता है.
क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता व आमलोग
सब्जी विक्रेता सतेंद्र कुमार ने कहा कि सब्जी दुकान की आमदनी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. अगर समय रहते सरकारी अधिकारी सब्जी मंडी के लिए जमीन नहीं देते हैं, तो दुकान नहीं खुल पायेगी, जिससे आर्थिक संकट आयेगा. उदय प्रजापति ने कहा कि अंचलाधिकारी शिवसरोवर के आसपास खाली पड़ी सरकारी जमीन सब्जी मंडी के लिए दे देगी, तो सब्जी विक्रेता और खरीदार दोनों को फायदा होगा. किसान मनोज कुमार ने कहा कि वह अपने खेतों में अथक परिश्रम से सब्जी उपजा कर उक्त जमीन पर वर्षों से सब्जी दुकान लगा रहा है. जमीन की बिक्री होने से सब्जी बेचनेवाले किसानों के सामने समस्या उतपन्न हो जायेगी. मछली विक्रेता अमजद अली ने कहा कि उक्त भूमि के एक भाग में सब्जी तो दूसरे भाग में मांस व मछली की बिक्री होती है. मंडी हट गयी, उनकी रोजीरोटी छिन जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें