Advertisement
53 फुटपाथियों पर होगी कार्रवाई
समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाई वेंडर जोन बनने के बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने से नहीं कर रहे परहेज सासाराम कार्यालय : जुर्माना दिया. ठेला जब्त हुआ. वेंडर जोन में स्थान मिला. इसके बावजूद कई दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने से परहेज नहीं कर रहे […]
समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाई
वेंडर जोन बनने के बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने से नहीं कर रहे परहेज
सासाराम कार्यालय : जुर्माना दिया. ठेला जब्त हुआ. वेंडर जोन में स्थान मिला. इसके बावजूद कई दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. प्रतिदिन की कार्रवाई के बावजूद फुटपाथी दुकानदारों के कारनामें से आजिज नगर पर्षद ने फुटपाथी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मॉडल थाना को पत्र लिखा है.
पत्र में शहर के 53 दुकानदारों का नाम, पूरा पता व मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है. इस संदर्भ में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) मनीष कुमार ने बताया कि कई बार फुटपाथियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, लेकिन बार-बार के अभियान के बावजूद दुकानदार मान नहीं रहे हैं. ऐसे में पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र दिया गया है. पत्र में वैसे दुकानदार जो रोक के बावजूद फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर पूरा नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ कार्रवाई के लिए दिया गया है.
इधर, मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि नगर पर्षद का पत्र अभी देखा नहीं हूं.ऐसी बात है, तो फुटपाथी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या का कारण बननेवाले फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के डीएम के निर्देश के बाद नगर पर्षद ने कार्रवाई शुरू की थी. फुटपाथ से दुकानों के हटने के बाद बहुत हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिली थी. फुटपाथियों को नगर पर्षद ने तकिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे वेंडर जोन बना जगह भी दिया था. इसके बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ पर ही दुकान लगाने लगे. जिससे एक बार फिर शहर में जाम की समस्या सामने आ गयी.
पुलिस की भी जिम्मेवारी
शहर के फुटपाथ को नगर पर्षद या प्रशासन द्वारा हटाने के बाद उस क्षेत्र के थाने की जिम्मेवारी हो जाती है कि वह फुटपाथ को नहीं लगने दे. उक्त बातें अधिवक्ता रवि कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस को फुटपाथ को खाली रखना चाहिए. यह आम लोगों से जुड़ा मामला है. पुलिस को नहीं मानने वाले फुटपाथियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement