29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में शराब व मेटेरियल्स बरामद

कादिरगंज में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता शराब बनाने के उपकरण व गैस चूल्हा जब्त सासाराम : शहर से सटे कादिरगंज में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. सहायक उत्पाद आयुक्त महेश्वर दत्त मिश्र ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के […]

कादिरगंज में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता

शराब बनाने के उपकरण व गैस चूल्हा जब्त
सासाराम : शहर से सटे कादिरगंज में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. सहायक उत्पाद आयुक्त महेश्वर दत्त मिश्र ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की दोपहर खुफिया इनपुट पर कादिरगंज स्थित एक तालाब में भर जलकुंभी को सर्च किया गया. सर्च के दौरान 20 लीटर का तीन सौ गैलन मिला. सभी गैलनों में गुड़ व महुआ रखा हुआ था. लगभग छह हजार किलो जावा व महुआ रखा हुआ था. लगभग छह हजार किलो जावा महुआ, 25 लीटर तैयार महुआ शराब, तीन बड़ा गैस चूल्हा, तीन सेट शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया. अगले अभियान में इसी बस्ती के एक घर को सर्च किया गया. सर्च के दौरान सौ किलो जावा महुआ,
दो लीटर तैयार शराब, एक बड़ा गैस चूल्हा व एक सेट शराब बनाने का उपकरण जप्त किया गया. इस ठिकाने से एक धंधेबाज सुनील खटिक को गिरफ्तार किया गया. यह पहले भी शराब बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुका है. पूछताछ में इसने कई धंधेबाबाजेां का नाम बताया है. चिह्नित धंधेबाजों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस अभियान में दरिगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व उनकी पुलिस टीम, उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद, सच्चिदानंद भारती अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह, सैप जवान व उत्पाद पुलिस के जवान थे.
हाल में आयी शराब की बड़ी खेप
तस्कर तेल टैंकर, कंटेनर, पिकअप वैन, कार आदि में शराब पकड़े जाने के बाद अब पारचून सामान की पेटी व कपड़े की गांठ में छिपा कर शराब मंगा रहे हैं. जानकारों की माने तो हाल के तीन चार दिनों में शराब की दो बड़ी खेप शहर के बौलिया रोड के एक ट्रांसपोर्ट गोदाम उतारी गयी थी. जो दिल्ली से चली थी. पुलिस को भनक लगते-लगते शराब की जिले के विभिन्न ठीकानों पर पहुंचा दी गयी. पुलिस की हर रणनीति की काट तस्करों के पास है. पूंजी से ढाई गुना मुनाफा देख इस धंधे में कई सफेद पोश भी धंधे जुड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें