28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चालक बेलगाम, ट्रैफिक पस्त

सूरत-ए-हाल. शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर लग रहा जाम डेहरी कार्यालय : शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बन गयी है. जाम की समस्या को झेल रहे शहरवासियों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं दिखता. स्कूल के बसों के जाम में घंटो फंसे रहने के कारण उस पर सवार बच्चों व उनके अभिभावकों […]

सूरत-ए-हाल. शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर लग रहा जाम

डेहरी कार्यालय : शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बन गयी है. जाम की समस्या को झेल रहे शहरवासियों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं दिखता. स्कूल के बसों के जाम में घंटो फंसे रहने के कारण उस पर सवार बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जाम की समस्या कोई एक जगह की नहीं है. शहर में आधा दर्जन से अधिक प्रमुख जगहों पर सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के प्रयास करने की जगह प्रशासन की चुप्पी आनेवाले दिनो में यहां के निवासियों व खूद प्रशासन के लोगों के लिए उक्त समस्या एक बड़ा सरदर्द बन जायेगा. इसका समाधान करना काफी कठिन कार्य हो जायेगा. सड़क जाम के लिए शहर की सड़कों का अतिक्रमण, अवैध स्टैंड व बेतरतीब ढंग से ऑटो को खड़ा कर सवारी को चढ़ाने व उतारने के कार्य का किया जाना है.
क्या है समाधान: स्थानीय प्रशासन अगर अपनी थोड़ी सी मुस्तैदी दिखा दे तो सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सकता है. लोगों का मानना है कि अगर अधिकारी मोह माया किसी दबाव को छोड़ कर एक बार ईमानदारी पूर्व शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटवा दें. ऑटो चालकों के अवैध स्टैंड को बंद करा दें. सड़क पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा कर वाहन पार्क करने वालों से फाइन की वसूली की व्यवस्था कर दे तो जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी. इसके लिए प्रशासन के वरीय अधिकारियों को आगे आना पड़ेगा. इधर, एसडीएम पंकज पटेल का कहना है कि शहर में सड़क जाम न लगे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
स्कूल बसों के जाम में फंसने से बढ़ी बच्चों की परेशानी
यहां लगता है जाम
शहर के कर्पूरी चौक, रामारानी चौक, कैनाल रोड, जक्खी बिगहा, चूना भट्ठा मोड़, मथूरी पुल, स्टेशन रोड पाली चौक पाली पुल, एकता चौक डालमियानगर के पास जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. उक्त स्थलों पर सड़क जाम की समस्या का कारण अलग-अलग है. कर्पूरी चौक पर सड़क जाम के लिए ऑटो चालकों द्वारा अवैध ढंग से बनाया गया स्टैड कारण है. रामारानी चौक, चूना भट्ठा मोड़ स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगने वाले जाम के लिए भी ऑटो के बेतरतीब ढंग से परिचालन है. मुख्य बाजार में थाना के सामने बना सीढ़ी, सड़क पर फल सब्जी की दुकने, ठेले पर सब्जी दुकानें व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर अपनी दुकानों को सड़क पर स जाना कारण है. कैनाल रोड में मॉडल स्कूल के आस-पास धर्मकांटा पर तौल के लिए वाहनों का लगना सड़क जाम का कारण है.
बोले लोग
शहर के निवासी श्री शर्मा कहते है कि नगर थाना के सामने सड़क पर बने लोहे की सीढ़ी, फल व सब्जी की दुकानें व ठेले का दुकान जाने वालों के विरुद्ध प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अजय सिंह कहते हैं कि स्टेशन के मुख्य द्वार पर ऑटो के ठहराव पर रोक लगा कर वहां सड़क जाम की समस्या को समाप्त कराया जा सकता है. अजय कुमार कहते हैं कि पाली पुल के पास पुलिस की व्यवस्था और दुरूस्त करने के बाद ही जाम की समस्या से निजात मिलेगा. मनोज कुमार कहते हैं कि रामारानी चौक पर ऑटो के अवैध स्टैंड को हटाने के बाद ही वहां जाम की समस्या खत्म होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें