नरहट : बभनौर पंचायत के सोमन बिगहा गांव से हुए अपहरण के मामले में आरोपित अजय राजवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर गांव की ही एक लड़की का अपहरण करने का आरोप है. थाने में इससे संबंधित मामला दर्ज है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि गांव के ही एक परिवार पति, पत्नी व बेटी हमारे साथ गुवाहाटी के त्रिपुरा आमवासा नलिछोरा के पास काजल बाबू के ईंट भट्ठा पर काम करते थे. काम खत्म होने के बाद पिछले साल ही हम लोग वापस घर लौट आये. हमलोगों के साथ एक गुवाहाटी का ही लड़का हारुल बिहार घूमने के बहाने साथ आया था.
गांव आने के बाद कुछ दिन रहने के बाद वही लड़का उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया. इस मामले में लड़की के पिता ने नरहट थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें हमें आरोपित बनाया गया था. एसआइ विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार शनिवार की रात आरोपित युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. लड़की का अब तक कुछ अता-पता नहीं चला है. इससे परिजन काफी परेशान हैं.